सिवानः बिहार के सिवान में 6 अपराधी गिरफ्तार (Six criminal arrested in siwan) हुए. पुलिस ने यह कार्रवाई जिले के महराजगंज की. पुलिस ने बड़हरिया थाना क्षेत्र से 2 अपराधी को गिरफ्तार किया गया. जिसकी पहचान कुंदन भरद्वाज पिता राजेश शर्मा बड़हरिया थाना क्षेत्र के सावना गांव का निवासी है. दूसरा अपराधी समीर दांगी, पिता कमलेश प्रसाद जो गया जिले का रहने वाला है. यह दोनों कुखयात अपराधी सद्दाम मियां के गिरोह का सदस्य है. दूसरा गया जिले का निवासी नक्सली गिरोह का भी सदस्य है.
यह भी पढ़ेंः Begusarai Crime: पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार, मोबाइल लूट के दौरान मारी थी गोली
घटना को अंजाम देने की थी तैयारीः जिले में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वही महराजगंज थाना क्षेत्र से 4 अपराधी गिरफ्तार किया गया. जिसका नाम परवीन कुमार, अरविंद यादव, रहमत अली, सोनू कुमार के रूप में हुई है. इसकी जानकारी सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस रिलीज कर दी है. बताया कि अपराध की योजना बनाते हुए दो अपराधियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दोनों अपराधी सवना निवासी कुख्यात सद्दाम मियां के गिरोह के सदस्य हैं.
हिरासत में लेकर पूछताछः गुप्त सूचना पर बड़हरिया थाना पुलिस मथुरापुर मध्य विधायलय के मैदान में पहुंची. दोनों अपराधी पुलिस देखते ही भागने का प्रयास करने लगे. जिसपर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि बाजार में गोली चलाकर दहशत फैलाने के लिए इकट्ठा हुए हैं. दूसरा गिरफ्तार व्यक्ति गया जिला का है, जो नक्सली गिरोह का सदस्य भी बताया जा रहा है. 4 अपराधी महराजगंज से गिरफ्तार किए गए हैं, जिनके पास से हथियार व गोली बरामद हुआ है.
"बड़हरिया एव महराजगंज में अपराध की योजना बनाते कुल 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से 2 पिस्टल, 5 गोली, 590 ग्राम चरस व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. वही 4 गिरफ्तार अपराधियो के पास से 2 पिस्टल एक देशी रिवॉल्वर 10 गोली, 95 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है." - शैलेश कुमार सिन्हा, सिवान एसपी