सिवानः बिहार के सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र की एक शादी इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के मैरवा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पास के गांव के एक व्यक्ति से दो लाख कर्ज लिया था. चुकता नहीं करने पर उस व्यक्ति ने महिला की नाबालिग लड़की जिसकी उम्र 11 वर्ष बताई जा रही है उससे शादी (Siwan married after not return loan) कर ली. युवक की उम्र 40 वर्ष बतायी जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः Siwan Crime News : अपना ही पैसे मांगना शख्श को पड़ा महंगा, घर से बुलाकर अपराधियों ने मार दी गोली
लड़की को कर्ज की राशि का पता नहींः पीड़ित महिला ने बताया कि मैरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में उनका रिश्तेदारी है. जहां उनकी पुत्री हमेशा आती जाती थी. उसी गांव के एक व्यक्ति ने उससे कहा कि वह आपकी बेटी को रख कर पढ़ाएगा लिखाएगा. उसके बाद उससे शादी कर रख लिया है. महिला ने कहा कि वह चाहती है कि उसकी बेटी उसके पास वापस आ जाए. वहीं उस नाबालिग लड़की का कहना है कि उसकी मां ने ही इस व्यक्ति के पास छोड़ गयी है. कर्ज के बाबत लड़की ने कहा कि मां को कर्ज तो दिया था, लेकिन कितनी राशि है इस बात की जानकारी उसे नहीं है.
कभी बेटी कहता तो कभी धमकी दे रहाः मैरवा थाना क्षेत्र में नाबालिग से शादी के बाद सुर्खियां बटोर रहा दूल्हा तरह तरह की बातें बना रहा है. कभी कहता कि उसने गलती कर दी, जो भी सजा मिलेगी वह भुगत लूंगा. तो कभी कहता है कि बेटी के नाम पर लाया हूं. जहां जाना चाहे जा सकती है और रह सकती है. फिर कभी लड़की से फोन कर उसकी मां को धमकी दिलाता कि अगर मीडिया में जाओगी तो हम लोग तुमको फंसा देंगे. बता दें कि कर्ज नहीं चुकाने पर नाबालिग से शादी करने वाला युवक पहले से शादी शुदा है. दो बच्चे भी हैं. उसकी पत्नी का कहना है कि पसंद से शादी किये हैं.
पुलिस-प्रशासन चुपः कर्ज नहीं लौटा पाने के बाद 11 साल की लड़की से 40 साल के व्यक्ति की शादी के बाबत जानकारी लेने के लिए मैरवा थाना से संपर्क किया गया तो सरकारी नंबर बंद आ रहा था. वहीं सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा से बातचीत करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन कट कर दिया.