सिवान : बिहार के सिवान में बाइक (Bike thief gang in Siwan) चोर गिरोह के 4 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कुछ माह पहले थाना क्षेत्र के तेलकथ से एक बाइक की चोरी हुई थी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाइक के साथ चोरों को गिरफ्तार किया. मामला एमएच नगर हसनपुरा थाने की है. जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र इलाके से भी बाइक की चोरी की थी.
ये भी पढ़ें : बाइक चोर गैंग के तीन शातिर गिरफ्तार, चोरी की 2 मोटरसाइकिलें बरामद
तेलकथ से एक बाइक की चोरी हुई थी : हसनपुरा थाने की पुलिस ने बताया कि पूछताछ में चोरों ने कई राज खोले हैं. इनकी निशानदेही पर बड़ी संख्या में बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश किया जायेगा. कुछ माह पहले थाना क्षेत्र के तेलकथ से एक बाइक की चोरी हुई थी. पुलिस ने एमएच नगर हसनपुरा पुलिस ने 4 शातिर चोर को गिरफ्तार कर गैंग का पर्दाफाश किया है. जिन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
तीन अलग अलग थाने से चोर पकड़ाया : पकड़े गए चोरों की पहचान एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के तेलकथू गांव निवासी रामकिशुन यादव का 24 वर्षीय पुत्र सुरेश यादव, जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के तरवारा हता के टोला निवासी बबन तिवारी का 26 वर्षीय पुत्र अजित कुमार तिवारी तथा गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव निवासी शैलेन्द्र कुमार पाठक का 32 वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार पाठक, महाराजगंज थाना क्षेत्र के माघी गांव निवासी उमाशंकर शर्मा का 24 वर्षीय पुत्र मिंटू शर्मा के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें : पटना में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी के 6 बाइक के साथ 5 गिरफ्तार