ETV Bharat / state

सिवान: 30 लाख की शराब के साथ 2 गिरफ्तार, 3 दिन में 80 लाख की वाइन जब्त - illegal liquor of Rs 80 lakhs recovered

गिरफ्तार तस्करों की पहचान हरियाणा के भिवानी जिला स्थित लोहानी गांव निवासी विक्की कुमार और दीपक कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि पिछले तीन दिनों में जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के धनी छापर गांव से लगभग 80 लाख रुपये की अवैध शराब और 2 ट्रकों की बरामदगी के साथ ही 4 व्यक्तियों की गिरफ्तारी भी की गई है.

80 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद
80 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 5:04 PM IST

सिवान: शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि, पुलिस की तत्परता से आए दिन शराब की खेप भी पकड़ी जा रही है. इसी क्रम में पुलिस ने मैरवा थाना क्षेत्र के धनी छापर गांव से वाहन चेकिंग के दौरान एक गन्ना लदे ट्रक से 30 लाख रुपये मूल्य की शराब जब्त की है. साथ ही पुलिस ने मौके से 2 शराब तस्करों को भी गिरफ्तार भी किया है.

तीन दिनों में 80 लाख की शराब बरामद
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार तस्करों की पहचान हरियाणा के भिवानी जिला स्थित लोहानी गांव निवासी विक्की कुमार और दीपक कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि पिछले तीन दिनों में जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के धनी छापर गांव से लगभग 80 लाख रुपये की अवैध शराब के साथ कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

सिवान
गन्ना लदे ट्रक से शराब बरामद

आम्रपाली एक्सप्रेस से भी हुई थी बरामदगी
गौरतलब है कि तीन दिन पहले पुलिस ने धनी छापर गांव से ही अंडे के कार्टन लदे ट्रक से 50 लाख मूल्य की अवैध शराब की बरामदगी की थी. साथ ही रेलवे पुलिस ने आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन से 22 बोतल शराब जब्त की थी.

पेश है ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सिवान: शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि, पुलिस की तत्परता से आए दिन शराब की खेप भी पकड़ी जा रही है. इसी क्रम में पुलिस ने मैरवा थाना क्षेत्र के धनी छापर गांव से वाहन चेकिंग के दौरान एक गन्ना लदे ट्रक से 30 लाख रुपये मूल्य की शराब जब्त की है. साथ ही पुलिस ने मौके से 2 शराब तस्करों को भी गिरफ्तार भी किया है.

तीन दिनों में 80 लाख की शराब बरामद
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार तस्करों की पहचान हरियाणा के भिवानी जिला स्थित लोहानी गांव निवासी विक्की कुमार और दीपक कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि पिछले तीन दिनों में जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के धनी छापर गांव से लगभग 80 लाख रुपये की अवैध शराब के साथ कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

सिवान
गन्ना लदे ट्रक से शराब बरामद

आम्रपाली एक्सप्रेस से भी हुई थी बरामदगी
गौरतलब है कि तीन दिन पहले पुलिस ने धनी छापर गांव से ही अंडे के कार्टन लदे ट्रक से 50 लाख मूल्य की अवैध शराब की बरामदगी की थी. साथ ही रेलवे पुलिस ने आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन से 22 बोतल शराब जब्त की थी.

पेश है ईटीवी भारत की रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.