ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: पत्थर से कूचकर छात्र की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सूचना पाकर एसपी अनिल कुमार और एसडीपीओ सदर डॉ. कुमार विरेंद्र भी घटना स्थल पर पहुंचे. किशोर की पहचान बेला थाना निवासी हर्ष के रुप में हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Youth killed in Sitamarhi
युवक की हत्या
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 6:37 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में मंगलवार की रात पुलिस ने गश्ती के दौरान एक किशोर का शव बरामद किया है. मामला डुमरा थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक हत्या मंगलवार रात को की गई है. युवक का शव नगर स्टेडियम के मैदान से मिला है.

जांच में जुटी पुलिस
सूचना पाकर एसपी अनिल कुमार और एसडीपीओ सदर डॉ. कुमार विरेंद्र भी घटना स्थल पर पहुंचे. किशोर की पहचान बेला थाना निवासी हर्ष के रुप में हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

दोस्त के साथ घर से बाहर गया था युवक
किशोर के परिजनों का कहना है कि वह शाम को स्कूल से घर आया और अपने दोस्त के साथ बाहर चला गया. उसने एक घंटे में घर आने की बात कही लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं आया. मृतक की बहन पिंकी ने कहा कि जिस लड़के के साथ वह घर से बाहर गया था. उससे एक बार उसका झगड़ा हुआ था.

सीतामढ़ी: जिले में मंगलवार की रात पुलिस ने गश्ती के दौरान एक किशोर का शव बरामद किया है. मामला डुमरा थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक हत्या मंगलवार रात को की गई है. युवक का शव नगर स्टेडियम के मैदान से मिला है.

जांच में जुटी पुलिस
सूचना पाकर एसपी अनिल कुमार और एसडीपीओ सदर डॉ. कुमार विरेंद्र भी घटना स्थल पर पहुंचे. किशोर की पहचान बेला थाना निवासी हर्ष के रुप में हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

दोस्त के साथ घर से बाहर गया था युवक
किशोर के परिजनों का कहना है कि वह शाम को स्कूल से घर आया और अपने दोस्त के साथ बाहर चला गया. उसने एक घंटे में घर आने की बात कही लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं आया. मृतक की बहन पिंकी ने कहा कि जिस लड़के के साथ वह घर से बाहर गया था. उससे एक बार उसका झगड़ा हुआ था.

Intro:सीतामढ़ी :-डुमरा थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात्रि गश्ती के दौरान करीब दस बजे जानकी स्टेडियम से करीब 14 वर्षीय एक नाबालिक का शव बरामद किया है। नाबालिग के सिर और चेहरे को पत्थर से कूच दिया गया है। शव को स्टेडियम के दर्शक दीर्घा में बनी सीढ़ी की आर में छुपाकर रखा गया था। पुलिस के मुताबिक हत्या एक घंटे के अंदर ही की गई है। देर रात  तक शव की पहचान नहीं हो पायी थी।Body:इधर इस मामले में डुमरा थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए स्वान दस्ता को बुलाया गया था। मामले की जांच की जा रही है। नाबालिक ब्लू जिंस और पिंक कलर का जैकेट पहना हुए है। उसके कान में हेड फोन लगा था, लेकिन मोबाइल वहां नहीं मिला। घटनास्थल के पास से एक चश्मा व चप्पल भी बरामद किया गया है। सूचना पाकर एसपी अनिल कुमार व एसडीपीओ सदर डॉ. कुमार वीर धीरेन्द्र घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात की। डीएसपी ने बताया कि स्थानीय लोगों को बुलाकर शव की पहचान कराने की कोशिश की गयी है। लेकिन देर रात तक पहचान नहीं हो सकी थी वही आज उसकी पहचान बेला थाना के निवासी निवासी हरी शकर प्रसाद के पुत्र हर्ष के रूप में की गयी है। 
#क्या कहते है पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार..
 वही वावत दूरभाष पर एसपी ने बताया कि अपराधी चाहे जो भी हो जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। इधर, जानकारों की माने तो डुमरा स्टेडियम में हत्या की ये पहली वारदात है।

बाइट, थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद   [ डुमरा थाना  पुलिस
\वाइट,  माँ सुशीला देवी बाईट --
पिंकी कुमारी बहन
 बाइट -हरी शकर प्रसाद -परिजन 
PTC---AMAR NATH SEHAGL Conclusion:यहां सबसे बड़ी बात यह है मुख्यालय स्थित जानकी स्टेडियम सीतामढ़ी शाम के वक्त जुए का महफिल सजता  था । चोरी छुपे नशे का कारोबार भी होता था।जैसे नशीला पदार्थ N10,  नशीली सुई,  एवं लॉटरी का बाजार लगता था। सुनसान होने के कारण कई प्रेमी जोड़े चाहे वह किसी उम्र के हो हमेशा देखते है। हलाकि इसकी सुरक्षा को लेकर कई गेट जरूर बनाये गए पर कोई गार्ड की प्रतिनियुक्ति नहीं की है। जबकि इसमें कई चोर दरबाजे हमेशा खुले रहते है। जिसका फायदा असामाजिक तत्व के मनचले उढ़ाते है। हालांकि जानकी स्टेडियम में इस तरह का वारदात पहली बार सामने आई है। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.