सहरसा: बिहार के सहरसा में ट्रेन से गिरकर मौत (Youth Died at Saharsa Junction) हो गई है. सहरसा जंक्शन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस पर चढ़ते समय युवक की पैर फिसलने से ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजा गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें: जहानाबाद: बेटी को छोड़ने जा रहे पिता की ट्रेन से गिरकर मौत
सहरसा में ट्रेन से कटकर युवक की मौत: यह हादसा सहरसा जंक्शन के पास का है, जहां चलती ट्रेन में चढ़ते समय युवक का पैर फिसल गया जिसके बाद ट्रेन के अंदर चला गया और मौत हो गई. सूचना मिलते ही स्टेशन अधीक्षक (Railway Station Superintendant Saharsa) मौके पर पहुंचे और जीआरपी को सूचना दी. जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर थाना लाया. हालांकि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.
गलत साइड से ट्रेन में चढ़ते समय गिरा युवक: बताया जाता है कि ट्रेन संख्या 13227 सहरसा-राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक से खुलकर 3:05 बजे खुलने का समय हुआ. जब ट्रेन खुली तो युवक प्लेटफॉर्म के दूसरे साइड से चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगा जिसके बाद अचानक उसका पैर फिसल गया. जिसके बाद वह ट्रेन के चक्के के नीचे आ गया और उसका सिर धड़ से अलग हो गया.
जीआरपी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि "शाम होने की वजह से आज शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है. मृतक की पहचान करने के लिए स्थानीय थाना को भी सूचना दे दी गई". पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम सोमवार को कराया जाएगा. मृतक युवक की उम्र 25 वर्ष के आसपास बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: पटनाः बख्तियारपुर विधायक के चचेरे भाई की ट्रेन से गिरकर मौत