सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में सड़क दुर्घटना में एक महिला ने अपनी जान गंवा (woman died in road accident in Sitamarhi) दी. एक अनियंत्रित बस ने एक महिला समेत दो लोगों को रौंद दिया. इससे घटनास्थल पर महिला की मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. यह घटना सीतामढ़ी के बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 227 पर रामपुर गांव के पास पंथपाकर मोड़ की है.
ये भी पढ़ेः Sitamarhi News: तेज रफ्तार ट्रक झोपड़ी में जा घुसा, 3 की मौत, 8 घायल
जख्मी को सदर अस्पताल में भर्तीः स्थानीय लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. मृतक की पहचान खैरी गांव निवासी अच्छेलाल सिंह की पत्नी बिंदु देवी के रूप में की गई है. वहीं घायल की पहचान उसी गांव के प्रेम लाल सिंह के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि परिहार की ओर से सीतामढ़ी जा रही तेज रफ्तार की बस ने अनियंत्रित होकर पंथपाकर मोड़ के पास एक थैला में ठोकर मार दी. इसमें महिला समेत दो लोग गंभीर जख्मी हो गए. वहीं घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई.
पुलिस ने शव को लिया कब्जे मेंः घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. वही बस को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. वहीं मृतक के परिवार में गम का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.