ETV Bharat / state

महंगाई के विरोध में PM मोदी का पुतला दहन, बोली कांग्रेस- चुनाव खत्म होते ही जनता को लूटने में लगी सरकार - ईटीवी न्यूज बिहार

सीतामढ़ी में जिला युवा कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई के विरोध (protest Against Inflation In Sitamarhi) में पीएम मोदी का पुतला फूंका और सरकार विरोधी नारे लगाए. इस दौरान नेताओं ने कहा कि अगर पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में जल्द कमी नहीं की गई, तो यूथ कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करेगी.

पीएम मोदी का पुतला फूंका
पीएम मोदी का पुतला फूंका
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 4:37 PM IST

सीतामढ़ीः पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़े दाम (Petrol Diesel And LPG Price Hike) को लेकर जिला यूथ कांग्रेस (Youth Congress Burnt PM MODI Effigy In Sitamarhi) ने पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं और नेताओं ने 'महंगाई कम करो, नरेंद्र मोदी शर्म करो' के नारे भी लगाए. मौके पर मौजूद जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मोहम्मद शम्स शाहनवाज ने कहा कि पांच राज्यों में चुनाव खत्म होते ही केंद्र सरकार जनता को लूटने में लग गई.

ये भी पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की आशंका से पंपों पर बढ़ी भीड़, गाड़ी की टंकी फुल करा रहे लोग

'भाजपा के गरीब और आम आदमी विरोधी नीतियों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80-80 पैसे का इजाफा हो रहा है. चार दिन में 3.20 रुपये की वृद्धि हो चुकी है. जबकि आने वाले दिनों में 24 से 30 रुपये तक कि बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है. रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में एकमुश्त 50 रुपये वृद्धि के चलते गैस सिलिंडर का दाम अब 1050 रुपये पहुंच गया है'- शम्स शाहनवाज, जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस

ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Today: बिहार में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, यहां चेक करें आज का भाव

सड़क से लेकर संसद तक आंदोलनः शम्स शाहनवाज ने कहा कि 140 करोड़ देशवासियों पर महंगाई की दोहरी मार पड़ रही है. महंगाई कम करने का दंभ भरने वाली भाजपा और एनडीए के नेता चुप्पी साधे हुए हैं. मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए शम्स ने कहा कि अगर सरकार पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में जल्द कमी नहीं करती है, तो यूथ कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करने के लिए बाध्य होगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


सीतामढ़ीः पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़े दाम (Petrol Diesel And LPG Price Hike) को लेकर जिला यूथ कांग्रेस (Youth Congress Burnt PM MODI Effigy In Sitamarhi) ने पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं और नेताओं ने 'महंगाई कम करो, नरेंद्र मोदी शर्म करो' के नारे भी लगाए. मौके पर मौजूद जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मोहम्मद शम्स शाहनवाज ने कहा कि पांच राज्यों में चुनाव खत्म होते ही केंद्र सरकार जनता को लूटने में लग गई.

ये भी पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की आशंका से पंपों पर बढ़ी भीड़, गाड़ी की टंकी फुल करा रहे लोग

'भाजपा के गरीब और आम आदमी विरोधी नीतियों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80-80 पैसे का इजाफा हो रहा है. चार दिन में 3.20 रुपये की वृद्धि हो चुकी है. जबकि आने वाले दिनों में 24 से 30 रुपये तक कि बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है. रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में एकमुश्त 50 रुपये वृद्धि के चलते गैस सिलिंडर का दाम अब 1050 रुपये पहुंच गया है'- शम्स शाहनवाज, जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस

ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Today: बिहार में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, यहां चेक करें आज का भाव

सड़क से लेकर संसद तक आंदोलनः शम्स शाहनवाज ने कहा कि 140 करोड़ देशवासियों पर महंगाई की दोहरी मार पड़ रही है. महंगाई कम करने का दंभ भरने वाली भाजपा और एनडीए के नेता चुप्पी साधे हुए हैं. मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए शम्स ने कहा कि अगर सरकार पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में जल्द कमी नहीं करती है, तो यूथ कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करने के लिए बाध्य होगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.