सीतामढ़ी: जिले के कई प्रखंड क्वॉरेंटाइन सेंटर पर योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा के आदेश पर बेलसंड के गुरुशरण उच्च विद्यालय और जनता हाई स्कूल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर योग शिक्षक सभी श्रमिकों को योगाभ्यास करा रहे हैंं. वहीं, क्वॉरेंटाइन सेंटर पर आवश्यक सामग्री किट का वितरण किया गया है.
डीएम के आदेश पर बेलसंड एसडीओ रामानुज प्रसाद सिंह ने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर प्रवासी श्रमिकों के बीच आवश्यक सामग्री का किट वितरित किया. इसमें कपड़ा, सेनेटाइजर, थाली, ग्लास, मास्क, दर्पण, कंघी, साबुन सहित अन्य आवश्यक सामग्री है. एसडीओ ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में विधि व्यवस्था का भी जायजा लिया. इस मौके पर उनके साथ डीएसपी संजय कुमार सिंह भी मौजूद रहे.
प्रवासियों के बीच किट का वितरण
एसडीओ रामानुज प्रसाद सिंह ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के कई प्रखंड क्वॉरेंटाइन सेंटर पर योगाभ्यास कराया जा रहा है. इसके अलावा प्रवासियों के बीच आवश्यक सामग्री युक्त किट का वितरण किया गया है. एसडीओ के मुताबिक योग के जरिए सभी लोगों को स्वस्थ्य रखना है. ताकि शारीरिक क्षमता बेहतर बनी रहे और कोरोना का संक्रमण हावी न हो. इसके लिए रोजाना सुबह में योग कराया जाता है.