सीतामढ़ी: जिले में इन दिनों झोलाछाप डॉक्टर मरीज की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. बुधवार को मुख्यालय के समाहरणालय परिसर में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही महिला डीएम से मिलने एंबुलेंस से पहुंची. उसकी व्यथा सुनकर मौके पर उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गईं.
क्या है पूरा मामला
कांग्रेस नेता सम शाहनवाज ने बताया कि पीड़ित महिला सीतामढ़ी के परिहार प्रखंड के एकदंडी गांव की रहने वाली है. उसने परिहार स्थित जनता नर्सिंग होम में एक बेटी को जन्म दिया था. जहां डॉक्टर के गलत इलाज से बच्ची की मौत हो गई और पीड़िता की हालत भी काफी बिगड़ गई. डॉक्टर के गलत ऑपरेशन की वजह से पीड़िता संक्रामक रोग से ग्रसित हो गई है. इससे अब वह जिदंगी और मौत के बीच जूझ रही है.
घंटों इंतजार के बाद भी नहीं मिली जिलाधिकारी
पीड़ित महिला अपने परिजनों के साथ न्याय की गुहार लेकर समाहरणालय पहुंची थी. लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी वह जिलाधिकारी से नहीं मिल पाई. पीड़ित के परिजनों का कहना है कि उन्हें अब प्रशासन से ही न्याय की उम्मीद है.