सीतामढ़ी: बिहार के सीतीमढ़ी जिले में एक बाइक की खातिर विवाहिता की गला दबाकर हत्या (Married woman Murdered) करने का मामला सामने आया है. वहीं शव जलाते समय पुलिस को सूचना मिली और मौके पर पहुंची पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. मृत महिला का नाम सोनाली बताया जा रहा है, जिसकी शादी को 1 साल और कुछ महीने पहले ही हुआ था.
पढ़ें- 'दूल्हे' का किसी और से था प्रेम संबंध, शादी से पहले ही कर दी होने वाली 'दुल्हन' की हत्या
"मामले की छानबीन की जा रही है वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भेज दिया गया है और घटनास्थल से ससुर की भी गिरफ्तारी कर ली गई है जल्द ही इस मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी."-राकेश कुमार, एसडीपीओ सदर
ससुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार: स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना रीगा थाना क्षेत्र के अंतरगत अनाहरी पंचायत के मारर गांव वार्ड नंबर 4 की है. बता दें कि, 16 महीने पूर्व सोनाली की शादी राम किशोर राय के पुत्र लक्ष्मण कुमार से हुई थी. जिसके बाद लगातार परिजनों और पति की तरफ से सोनाली पर बाइक के लिए दबाव बनाया जा रहा था. बाइक नहीं मिलने पर रविवार को सोनाली की गला दबाकर हत्या कर दी गई और आनन-फानन में शव श्मशान में जलाने के लिए ले जाया गया. हालांकि पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर अधजले शव को अपने कब्जे में ले लिया और ससुर को भी घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें- छपरा: दहेज लोभी पति और ससुराल वालों ने पीट-पीटकर की महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस