सीतामढ़ी: कोरोना वायरस महामारी को लेकर सरकार काफी सतर्क है. इसके लिए लॉकडाउन की अवधि को भी बढ़ा दिया गया है. साथ ही लोगों से लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा जा रहा है. इसके बावजूद कई जगहों पर लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. इसको देखते हुए जिला प्रशासन सख्त हो गया है. प्रशासन ने भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर तंबी करना शुरू कर दिया है.
हवाई अड्डा में लगा सब्जी बाजार
इसके मद्देनजर सीतामढ़ी में कई सब्जी बाजारों को हटवाया गया है या फिर किसी अन्य जगह शिफ्ट करवा दिया गया है. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश पर मुख्यालय के हवाई अड्डा मैदान में सब्जी मार्केट लगाई गई है. काफी समझाने के बाद आज यहां लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते नजर आए.
अब भी नहीं सुधरे तो होगी कार्रवाई
डीएम ने बताया कि जिले में जहां भी सोशल डिस्टेंस को लोग नजरअंदाज करते पकड़े जाएंगे उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि काफी समय से हम लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. कई बार माइकिंग के जरिए तो अन्य तरीकों से हमने जनता तक जागरूकता अभियान चलाया. अब लॉकडाउन बढ़ने के बाद भी लोग अपरिपक्वता और गैरजिम्मेदाराना हरकत करते नजर आएंगे तो प्रशासन उनपर सख्त एक्शन लेगा.