ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: धर्मेंद्र प्रधान और मंगल पांडे ने चुनावी रैली को किया संबोधित, महागठबंधन पर साधा निशाना - Bihar Election 2020

सीतामढ़ी में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने चुनावी रैली की. उन्होंने कांग्रेस और महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा.

sitamarhi
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 8:30 PM IST

Updated : Nov 4, 2020, 11:03 PM IST

सीतामढ़ी: जिले के रीगा विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी मोतीलाल प्रसाद के पक्ष में वोट मांगा. वहीं, महागठबंधन के नेताओं पर भी जमकर कटाक्ष किया और कई गंभीर आरोप लगाए.

sitamarhi
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे

लालू के दोनों बेटा का किया जिक्र
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपने संबोधन में कहा कि 2015 में जनता ने लालू प्रसाद यादव के दोनों पुत्र को काम करने का मौका दिया था, लेकिन दोनों ने जनता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. लिहाजा आप सभी मतदाता इस बार चयन करने में कोई भूल ना करें और एनडीए प्रत्याशी को अपना भारी बहुमत देकर विजयी बनाएं.

किसानों की आय में सुधार
बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने भी चुनावी रैली को संबोधित किया. अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को 6000 रुपए देने का काम किया है. जिसके बाद से किसानों की हालत में सुधार हुई है. कांग्रेस की सरकार ने किसानों की हालत पर कभी ध्यान नहीं दिया. लिहाजा कांग्रेस के कार्यकाल में किसानों की हालत बद से बदतर हो गई थी.

सीतामढ़ी में बीजेपी की रैली

उन्होंने जनता से अपील की है कि आप विकास करने वाली सरकार का चयन करेंगे या फिर ऐसी सरकार का जिसने जनता का शोषण करने का काम किया है. उन्होंने अपने संबोधन में महागठबंधन के नेताओं पर भी जमकर कटाक्ष किया और कई गंभीर आरोप लगाए.

7 नवंबर होंगे मतदान
बता दें कि रीगा विधानसभा सीट पर 7 नवंबर को मतदान कराया जाना है. जिसके लिए 444 मतदान केंद्र बनाया गया है. जहां 3 लाख 11 हजार 564 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 1 लाख 65 हजार 841 पुरुष और 1लाख45 हजार 709 महिला मतदाता हैं. जबकि, 285 सर्विस वोटर और 14 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है.

सीतामढ़ी: जिले के रीगा विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी मोतीलाल प्रसाद के पक्ष में वोट मांगा. वहीं, महागठबंधन के नेताओं पर भी जमकर कटाक्ष किया और कई गंभीर आरोप लगाए.

sitamarhi
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे

लालू के दोनों बेटा का किया जिक्र
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपने संबोधन में कहा कि 2015 में जनता ने लालू प्रसाद यादव के दोनों पुत्र को काम करने का मौका दिया था, लेकिन दोनों ने जनता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. लिहाजा आप सभी मतदाता इस बार चयन करने में कोई भूल ना करें और एनडीए प्रत्याशी को अपना भारी बहुमत देकर विजयी बनाएं.

किसानों की आय में सुधार
बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने भी चुनावी रैली को संबोधित किया. अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को 6000 रुपए देने का काम किया है. जिसके बाद से किसानों की हालत में सुधार हुई है. कांग्रेस की सरकार ने किसानों की हालत पर कभी ध्यान नहीं दिया. लिहाजा कांग्रेस के कार्यकाल में किसानों की हालत बद से बदतर हो गई थी.

सीतामढ़ी में बीजेपी की रैली

उन्होंने जनता से अपील की है कि आप विकास करने वाली सरकार का चयन करेंगे या फिर ऐसी सरकार का जिसने जनता का शोषण करने का काम किया है. उन्होंने अपने संबोधन में महागठबंधन के नेताओं पर भी जमकर कटाक्ष किया और कई गंभीर आरोप लगाए.

7 नवंबर होंगे मतदान
बता दें कि रीगा विधानसभा सीट पर 7 नवंबर को मतदान कराया जाना है. जिसके लिए 444 मतदान केंद्र बनाया गया है. जहां 3 लाख 11 हजार 564 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 1 लाख 65 हजार 841 पुरुष और 1लाख45 हजार 709 महिला मतदाता हैं. जबकि, 285 सर्विस वोटर और 14 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है.

Last Updated : Nov 4, 2020, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.