सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में जर्जर खपरैल की दीवार गिरने से दो महिलाओं की दबकर मौत हो गई. अचानक घर ढहने की खबर सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठे हो गए. मलबे में दबी दोनों महिलाओं को निकाला. तुरंत लोगों ने दोनों महिलाओं को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया. जहां से बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले दोनों महिलाओं ने दम तोड़ दिया. इसी बीच हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें: सीतामढ़ी में दीवार गिरने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पसरा मातम
"दीवार गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई है. मामले को लेकर अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. दोनों महिलाओं का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है." -राम इकबाल प्रसाद, थानाध्यक्ष, रीगा
सीतामढ़ी में दीवार गिरी: घटना रीगा प्रखंड के बुनियादी टोला की है. जहां प्रवीण कुमार यादव की करीब 50 वर्ष पुराने खपरैल के बने घर का पिछला हिस्सा गिर गया. वहां मकान के पीछे गली में बैठीं दो महिलाएं दब गईं. किसी तरह लोगों ने दोनों को मलबे से निकाला. तबतक दोनों की सांसें चल रही थी. इसके बाद फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखकर सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
रास्ते में दोनों ने तोड़ दिया दम: बताया जाता है कि अस्पताल ले जाने के दौरान बुनियादी टोला वार्ड 9 निवासी अजय राम की करीब 40 वर्षीय पत्नी पूनम देवी की मौत हो गई. वहीं जख्मी दूसरी महिला को मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में रेफर किया गया. जहां उसकी भी रास्ते में ही मौत हो गई. मृत महिला की पहचान बुनियादी टोला वार्ड 9 निवासी मोहन राम की करीब 30 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी के रूप में की गई. दोनों महिलाओं की मौत की खबर से पूरे इलाके में कोहराम मचा गया. दोनों महिला के छोटे-छोटे बच्चे हैं.
"घर काफी पुराना था और दीवार जर्जर हो गई थी.अचानक मिट्टी की दीवार गिरने से दोनों महिलाओं की मौत हो गई. परिजनों को उचित सरकारी मुआवजा देने की मांग की." - विजेंद्र यादव, मुखिया
ये भी पढ़ें: जहानाबाद: मिट्टी की दीवार गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत
ये भी पढ़ें: नवादा: मिट्टी की दीवार गिरने से पति की मौत, पत्नी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती