सीतामढ़ी: जिले में कराके की ठंड के कारण जहां लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त गया है. वहीं, घने कोहरे के कारण लगातार सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही है. शुक्रवार की सुबह घने कोहरे के कारण ट्रक और डंपर में टक्कर हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.
घायलों को पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिए करवाया भर्ती
मुरादपुर चौक के समीप एनएच 77 पर ट्रक और डंपर के बीच सीधी टक्कर हो गई. इस सड़क दुर्घटना में दोनों वाहनों के ड्राइवर हादसे में घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों ने नजदीकी पीएचसी में भर्ती कराया. वहीं दोनों ड्राइवरों की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना फोन कर दी. जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंची. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. अभी तक दोनों ड्राइवरों की पहचान नहीं हो पाई है. वाहन के नंबर के आधार पर पता लगाया जा रहा है.- नवलेश कुमार, डुमरा थानाध्यक्ष