सीतामढ़ी: सुप्पी प्रखंड क्षेत्र के हरपुर पिपरा पंचायत अंतर्गत मरपा ईश्वरदास गांव के वार्ड नंबर 2 में मंगलवार की रात तकरीबन 11:30 बजे उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक घर में अचानक आग लग गई. आग लगने के दौरान घर के अंदर दो लोग सो रहे थे जिनकी झुलसकर मौत हो गई. स्थानीय लोगों के सहयोग से किसी तरह से इस आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तबतक सबकुछ जलकर खाक हो चुका था.
पढ़ें- Muzaffarpur News: बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी आग, चाय बनाने के दौरान हादसा
घर में लगी आग में दो की जलकर मौत: घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी के क्रम में पाया गया कि घर में सोए दोनों व्यक्ति की मौत जलकर हो गई है. मृतक की पहचान स्थानीय 55 वर्षीय ठगा साह व रीगा थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी रामकेश्वर साह के रूप में की गई है. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है.
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम: बुधवार को घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ससौला- शिवहर मुख्य पथ को तकरीबन 2 घंटे तक जाम रखा. परिजनों का आरोप है कि उक्त दोनों लोगों को मारने के इरादे से किसी ने सोए अवस्था में रंजिश में घर को आग के हवाले कर दिया. पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि मृत्युंजय सिंह उर्फ भोला सिंह ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच करने की मांग की है. साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि 15 मई को मृतक ठगा साह की पुत्री की शादी थी.
"मंगलवार की सुबह बेटी की विदाई हुई थी. शादी में शामिल होने के लिए घर में मेहमान आए थे. दोनों लोग मंगलवार की रात्रि भोजन ग्रहण करने के बाद अपने घर पर सोने चले गए. एकाएक रात्रि 11:30 बजे के आसपास घर में आग धधकता हुआ पाया गया. शोर-शराबा होने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए तब ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया."- मृतक के परिजन
जांच में जुटी पुलिस: घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. आग कैसे लगी, आग किसने लगाई और आग कब लगी, आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बना हुआ है. प्रभारी थानाध्यक्ष विष्णु देव कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पाकर बुधवार की रात्रि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया.
"शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम खुलवाया गया है. इस संबंध में यूडी केस दर्ज किया गया है."-विष्णु देव कुमार,प्रभारी थानाध्यक्ष