सीतामढ़ी(जगदीशपुर): नेपाल के तराई क्षेत्र और पहाड़ी इलाके में लगातार हो रही झमाझम बारिश से बागमती नदी उफान पर है. वहीं, अधवारा समूह और लखनदेई नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिला मुख्यालय से कन्हौली सुरसंड सहित कई प्रखंडों का संपर्क टूट गया है. कई घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है.
जानकारी के मुताबिक डुमरा नगर पंचायत के कैलाशपुरी मोहल्ले में भी बाढ़ के पानी के कारण जीवन प्रभावित है. लोग जान जोखिम में डालकर घर से निकल रहे हैं. वहीं, जगदीशपुर में पुरानी एनएच-77 पर क्षतिग्रस्त पड़े पुल पर भी बाढ़ का पानी चढ़ गया है. इस कारण यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है.
विभाग की ओर से बना डायवर्सन बहा
पथ निर्माण विभाग की ओर से आवागमन को लेकर यहां डायवर्सन बनाया गया था. बाढ़ का पानी डायवर्सन पर बहने के कारण एनएच-77 बंद हो गया है. जिसके कारण करीब एक दर्जन गांव के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
वाहनों का आवागमन टू-लेन से शुरू
बता दें कि सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर और मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी के लिए अधिकतर वाहन जगदीशपुर से परिचालित थे. बाढ़ की स्थिति और डायवर्सन पर पानी बहने के बाद अब लोग अपने वाहनों को टूलेन से जिला मुख्यालय सीतामढ़ी की ओर ले जा रहे हैं. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि डायवर्सन पर पानी भरने के कारण आवागमन रुका है. अगर जिला प्रशासन की ओर से पुल को पहले ही ठीक कर दिया जाता तो ये नौबत नहीं आती.