सीतामढ़ी: बथनाहा थाना पुलिस ने जिले के कुख्यात अपराधी जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने अवैध हथियार, जिंदा कारतूस और लूट की बाइक बरामद की है. अपराधी जितेंद्र ने पुलिस के सामने 8 से अधिक लूट, डकैती, हत्या जैसे घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है.
कई दिनों से थी पुलिस को तलाश
इस कार्रवाई में पुलिस ने जितेंद्र के साथ दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एसपी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस लंबे समय से जितेंद्र की तलाश कर रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. यह पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. उन्होंने बताया कि जिले के कुख्यात अपराधी जितेंद्र कुमार और उसे दो अन्य अपराधियों को अवैध हथियार, जिंदा कारतूस और लूट की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.
जितेंद्र के ऊपर जिले के अलग-अलग थानों में 10 से अधिक संदिग्ध मामले दर्ज हैं. उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई चल रही है. वहीं एसपी ने बताया कि इस कार्रवाई में शामिल पुलिस पदाधिकारी और जवानों को पुरस्कृत किया जाएग.