सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में तीन अपराधी गिरफ्तार किये गए (3 Criminals Arrested in Sitamarhi) हैं. ये गिरफ्तारी अलग-अलग मामलों में की गई है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से सवा लाख रुपये और एक हथियार बरामद (Cash and Arms Recovered) किया गया है. ये गिरफ्तारियां डुमरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने की है.
इन्हें भी पढ़ें- गोपालगंज में ट्रक से 21 लाख की शराब बरामद, एक धंधेबाज गिरफ्तार
डुमरा थाना अध्यक्ष जन्मेजय राय ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब की डिलीवरी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान 22 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है. साथ ही इनके पास से 1 लाख 25 हजार रुपया तलाशी के दौरान मिला है. यह रुपया शराब की डिलीवरी का बताया जा रहा है. शराब की डिलीवरी में जिस बाइक का बदमाशों की ओर से किया जा रहा था, उसे भी जब्त किया गया है.
इन्हें भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर हादसा: CM नीतीश ने जांच के लिए भेजी टीम, कहा- दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
वहीं दूसरी ओर डुमरा थाना अध्यक्ष ने गुप्त सूचना के आधार परविश्वनाथपुर होटल जानकी बिहार के समीप से हथियार और जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति औराई थाना क्षेत्र के प्रयाग चक निवासी रौशन कुमार बताया जा रहा है. रौशन किसी अपराधी घटना को अंजाम देने जा रहा था. पुलिस ने उससे एक बाइक को भी जब्त किया है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP