ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में दीवार गिरने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पसरा मातम - दीवार गिरने से मौत

सीतामढ़ी में भारी बारिश के दौरान दीवार गिरने से एक ही घर के तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना के बाद मृतक बच्चों के परिजनों के बीच मातम पसर गया है.

बच्चों की मौत
बच्चों की मौत
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 8:05 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi) जिले में लगातार 6 दिनों से हो रही बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मानसून के दौरान सबसे ज्यादा खतरा कच्चे मकानों पर मंडराता है. वहीं जिले में भारी बारिश के दौरान घर की दीवार गिरने से तीन मासूमों की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें: छपरा में धर्मशाला की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत

खेलने के दौरान हादसा
घटना रीगा प्रखंड क्षेत्र के भबदेपुर पंचायत अंतर्गत इस्लामपुर गांव की है. जहां इस्लामपुर गांव वार्ड नंबर- 9 निवासी मोहम्मद हासिम शाह के 9 वर्षीय बेटी जैनब खातून, 5 वर्षीय बेटा मोहम्मद इनायत और दो वर्षीय पुत्र मोहम्मद फैजान बारिश के दौरान घर के समीप खेल रहे थे. इसी बीच पुराना जर्जर दीवार बच्चों के ऊपर गिर गई. जिससे तीनों मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: बांका और रोहतास में दीवार गिरने से दो की मौत, परिजनों में कोहराम

परिजनों के बीच पसरा मातम
घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. वहीं एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत के बाद कोहराम मचा हुआ है. मासूम बच्चे के पिता मोहम्मद हासिम शाह हाल ही में दूसरे राज्य काम करने के गए हुए हैं. सभी बच्चे अपनी मां के साथ घर पर ही रहते थे.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना की सूचना पर स्थानीय थानाध्यक्ष संजय कुमार दल-बल के साथ पहुंचे. जहां मासूमों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं राजद के वरीय नेता मोहम्मद जलालुद्दीन खान ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मृतक मासूम के परिजनों को आपदा प्रबंधन के तहत सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाए.

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi) जिले में लगातार 6 दिनों से हो रही बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मानसून के दौरान सबसे ज्यादा खतरा कच्चे मकानों पर मंडराता है. वहीं जिले में भारी बारिश के दौरान घर की दीवार गिरने से तीन मासूमों की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें: छपरा में धर्मशाला की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत

खेलने के दौरान हादसा
घटना रीगा प्रखंड क्षेत्र के भबदेपुर पंचायत अंतर्गत इस्लामपुर गांव की है. जहां इस्लामपुर गांव वार्ड नंबर- 9 निवासी मोहम्मद हासिम शाह के 9 वर्षीय बेटी जैनब खातून, 5 वर्षीय बेटा मोहम्मद इनायत और दो वर्षीय पुत्र मोहम्मद फैजान बारिश के दौरान घर के समीप खेल रहे थे. इसी बीच पुराना जर्जर दीवार बच्चों के ऊपर गिर गई. जिससे तीनों मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: बांका और रोहतास में दीवार गिरने से दो की मौत, परिजनों में कोहराम

परिजनों के बीच पसरा मातम
घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. वहीं एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत के बाद कोहराम मचा हुआ है. मासूम बच्चे के पिता मोहम्मद हासिम शाह हाल ही में दूसरे राज्य काम करने के गए हुए हैं. सभी बच्चे अपनी मां के साथ घर पर ही रहते थे.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना की सूचना पर स्थानीय थानाध्यक्ष संजय कुमार दल-बल के साथ पहुंचे. जहां मासूमों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं राजद के वरीय नेता मोहम्मद जलालुद्दीन खान ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मृतक मासूम के परिजनों को आपदा प्रबंधन के तहत सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.