सीतामढ़ीः बिहार में इनदिनों आपराधिक घटनाएं बढ़ गई है. आए दिन लोगों की गोली मार हत्या कर दी जा रही है. हत्या, लूट और दुष्कर्म की घटना को आम बात हो गई. अपराधी राह चलते हत्या कर दे रहे हैं. ताजा मामला बिहार के सीतामढ़ी का है, जहां मुखिया को हत्या की धमकी दी गई. बदमाशों ने फोन कर कहा कि बीच चौराहा पर गोली मार देंगे. मामला जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर भाउर पंचायत का है. बाजितपुर भाउर पंचायत के मुखिया सुनील पासवान ने थाने में आवेदव देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है. इधर, मुखिया को हत्या की धमकी मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई.
यह भी पढ़ेंः Patna City Violence : पटना सिटी गोलीकांड में तीसरी मौत, जेठूली गांव में आज भी बवाल.. भीड़ ने पुलिस को खदेड़ा
मुखिया से रंगदारी की मांगः मामला नानपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर भाउर पंचायत का है. अपराधियों ने मुखिया से रंगदारी की मांग की है. साथ ही फोन पर हत्या करने की धमकी दी. मामले को लेकर नानपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर भाउर पंचायत के मुखिया सुनील पासवान नानपुर थाने में आवेदन देकर इसकी जानकारी दी. बताया कि रविवार को 10 बजे अज्ञात नंबर से फोन कर गाली गलौज की गई. कहा कि ...बड़का नेता बन गया है, जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज की. जान से मारने की धमकी दी. जिसको लेकर मुखिया थाना पहुंचकर कार्रवाई की मांग की.
मामले दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिसः मुखिया को हत्या की धमकी मामले में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष राकेश रंजन ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है. पीड़ित मुखिया ने बताया कि उन्हें फोन कर हत्या की धमकी दी जा रही है साथ ही रंगदारी भी मांगी गई है. मुखिया के आवेदन पर मामले दर्ज कर छानबीन की जा रही है. जल्द ही मामले में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. इधर मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल हो गया है.
"रविवार को एक अनजान नंबर से फोन आया था. कहा कि ...बहुत बड़का नेता बन गया है, जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए खूब गाली-गलौज किया है. साथ ही रंगदारी की मांग की गई है. बदमाशों ने कहा कि बीच चौराहा पर गोली मार देंगे." -सुनील पासवान, मुखिया, बाजितपुर भाउर, सीतामढ़ी