सीतामढ़ी: भंडारी पंचायत में लगे सभी सोलर सिस्टम की बैट्री की चोरी होने से पूरे पंचायत में चर्चा का विषय बन गया है. लगातार कई महीनों से सोलर सिस्टम की बैट्री चोरों के द्वारा चोरी किया जा रहा है. इसका नतीजा यह है कि पिछले 2 महीनों से पंचायत में अंधेरा है. इसके कारण गांव की महिलाएं और बच्ची घर से बाहर नहीं निकलती हैं. चोरों ने हर सार्वजनिक जगहों से सोलर सिस्टम की बैटरी को चोरी कर लिया है और तार भी काट कर ले गये.
वर्ष 2017-18 में लगाए गए थे सोलर सिस्टम
भंडारी पंचायत के लोगों का कहना है कि वर्ष 2017-18 में पूरे पंचायत में रोशनी करने के उद्देश्य से करीब 300 सोलर सिस्टम लगाये गये थे. जिसमें से अधिकांश की बैट्री, चोरी कर ली गई है और शेष जो बचे हैं उसमें से अधिकतर मेंटेनेंस के बगैर खराब पड़े हुए हैं. लिहाजा शाम होते ही पूरे पंचायत में घना अंधेरा पसर जाता है. साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि जब से रोशनी बंद हुई है. तब से शाम होते ही छेड़खानी की घटना और बढ़ गई है. वहीं, पंचायत की महिलाओं का कहना है कि पहले जब रोशनी थी तो रात के समय आवागमन में परेशानी नहीं होती थी. लेकिन अब घर से निकलना मुश्किल सा हो गया है.
नहीं होती है पुलिस की गश्ती
ग्रामीणों ने बताया कि जब गांव में सोलर सिस्टम नहीं लगाए गए थे तो उस दौरान पुलिस गश्ती करने के लिए आया-जाया करती थी. लेकिन जब से चोरी की घटना में वृद्धि हुई है तब से पुलिस गांव में आना-जाना बंद कर दी है. पंचायत की मुखिया उमा देवी ने बताया कि पहले जब रोशनी थी तो सभी सुरक्षित थे. लेकिन अब मेरे समाज की महिलाएं और लड़कियां सबसे ज्यादा असुरक्षित हो गई है. बहुत जल्द ही सामूहिक रूप से एक लिखित आवेदन थाने में देकर शिकायत दर्ज किया जायेगा.