सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. सीतामढ़ी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के सरकारी आवास से ताला तोड़कर सरकारी कागजातों की चोरी (Thieft In BEO residence At Sitamarhi) हुई है. अपराधियों ने बाजपट्टी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से 5 लाख की मांग की है. वही पैसा नहीं मिलने पर उनके पति को गोली मारने की धमकी दी गई है. यह मांग और धमकी अपराधियों ने एक लिखित पत्र के माध्यम से दिया है. बताया जा रहा है कि बीईओ के आवास का ताला तोड़कर बेडरूम से उनका निजी डाक्यूमेंट्स और उनके कार्यालय की जरूरी फाइल बैग से निकाल लिया गया है. वहीं उसके एवज में 5 लाख रुपए की मांग की गई है और नहीं देने पर अंजाम भुगतने का धमकी भी दी गयी है.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में बदमाशों ने घर में घुसकर पूरे परिवार को पीटा, रुपया भी छीना
घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में हलचल: पदाधिकारी के आवास का ताला तोड़कर धमकी भरा खत लिख कर छोड़ जाना ना सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है. बल्कि यह भी साबित करता है कि कोई ना कोई विभागीय शख्स ही है. जिसको उस फाइल की गंभीरता की जानकारी है. बता दें कि बीईओ के अलावा बीडीओ और सीओ समेत अन्य प्रखंड पदाधिकारियों का आवास प्रखंड कार्यालय के अंदर ही है. इस घटना के बाद से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
घटना को लेकर एसपी को बीईओ ने दी जानकारी: मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी एक हफ्ते की छुट्टी के बाद लौटी थी. जहां उनके कमरे का ताला टूटा हुआ था और धमकी भरा पत्र उनके बिस्तर पर फेंका गया था. बीईओ का कहना है कि 14 नवंबर को छुट्टी से लौटी, तो कार्यालय होते हुए आवास पहुंची. फ्लैट का ताला गायब था. आवास पर सामान व अलमीरा खुली हुई थी. इसको लेकर बीईओ के द्वारा बाजपट्टी बीडीओ और थानाध्यक्ष के साथ-साथ एसपी हर किशोर राय से शिकायत की है. एसपी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. बता दें कि बीईओ समस्तीपुर के चकमेहसी थाने के श्रीनाथ पारण गांव की रहने वाली है.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में चिमनी व्यवसायी के घर भीषण डकैती, 17 लाख रुपये लूटकर बदमाश फरार