सीतामढ़ीः जिले का एकमात्र उद्योग रीगा चीनी मिल आर्थिक विसंगतियों के कारण महीनों से बंद पड़ा है. इस मील के बंद हो जाने के कारण जहां बारह सौ कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं. वहीं 3 जिलों के करीब 40,000 गन्ना किसानों के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है. मार्च माह से सरकारी सहायता नहीं मिलने के कारण मिल प्रबंधन ने नो वर्क नो पेमेंट के तहत कर्मचारियों को काम पर आने से रोक लगा दी थी.
दिसंबर में होता था चीनी मिल का पेराई सत्र
प्रत्येक वर्ष दिसंबर माह में चीनी मिल का पेराई सत्र प्रारंभ होता था. इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने चीनी मिल को चालू कराने और किसानों के बकाया पैसे के भुगतान कराने के लिए मिल प्रबंधन के साथ मंगलवार को समाहरणालय में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने किसानों के बकाया भुगतान के लिए शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा, किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नही हो. इसको लेकर मिल प्रबंधन सभी आवश्यक कदम उठाए.
मिल प्रबंधन ने बताई अपनी समस्या
बैठक के दौरान प्रबंधन ने भी अपनी समस्याओं को रखा. उन्होंने असामाजिक तत्वों द्वारा शुगर मिल में बाधा पहुचाने की बात कही. जिलाधिकारी ने कहा कि असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए एसडीओ और एसडीपीओ को निर्देशित किया गया है.