ETV Bharat / state

चिराग पासवान ने 119 सीटों पर ठोका दावा, कही ये बड़ी बातें - bihar vidhan sabha election

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर शोर से तैयारी में जुट गई हैं. बिहार में एनडीए की सहयोगी पार्टी लोजपा ने इस चुनाव के लिए 119 सीटों पर अपनी दावेदारी पेश की है. ईटीवी भारत से बात करते हुए चिराग पासवान ने साफ कर दिया है कि वो इतनी सीटों पर चुनाव लड़ने के मूड में हैं.

शिवहर पहुंचे चिराग पासवान
शिवहर पहुंचे चिराग पासवान
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 8:11 PM IST

सीतामढ़ी: 'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट' यात्रा के दौरान लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान शिवहर और सीतामढ़ी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में 119 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके लिए पार्टी जोर शोर से तैयारी कर रही है. चिराग पासवान ने कहा कि बिहार को मैं नंबर वन राज्य बनाना चाहता हूं. इसके लिए मैं लोगों से मिल रहा हूं.

शनिवार को अपनी यात्रा के दौरान सबसे पहले शिवहर पहुंचे चिराग पासवान ने पिपराही थाना क्षेत्र के धनकौल पंचायत पहुंचकर 20 लाख की लागत से बने आदर्श पंचायत वातानुकूलित भवन का उद्घाटन किया. इसके बाद सीतामढ़ी पहुंचे चिराग पासवान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि बिहार में अब भी विकास करना बाकी है. चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या चिकित्सा का क्षेत्र हर क्षेत्र में विकास करना होगा. बिहार की पहचान देश स्तर पर बनानी है. इसके लिए यह यात्रा प्रारंभ की गई है.

सीतामढ़ी से राहुल देव सोलंकी की रिपोर्ट

119 सीटों पर ठोका दावा
आदर्श पंचायत भवन का उद्घाटन कर चिराग पासवान सीतामढ़ी परिसदन के लिए रवाना हुए. चिराग ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लोजपा 119 सीटों पर अपनी तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि ये ऐसी सीट हैं, जहां न तो बीजेपी का और न ही जदयू का सीटिंग प्रत्याशी है. इसके लिए गठबंधन के नेताओं के साथ बैठकर चर्चा की जाएगी.

गर्मजोशी से किया गया स्वागत
गर्मजोशी से किया गया स्वागत

गलत बयानबाजी से हारे दिल्ली चुनाव- चिराग
चिराग पासवान ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि दिल्ली चुनाव में एनडीए सिर्फ भाजपा नेताओं की गलत बयानबाजी के कारण हारी है. बीजेपी के कई नेता चुनाव के दौरान गलत बयान बाजी कर रहे थे. जो चुनाव हित में नहीं था. इसलिए मैं अपनी पार्टी के नेताओं को भी नसीहत देता हूं कि वह गलत बयानबाजी से बचें. क्योंकि गलत बयान बाजी सत्ता को डुबो देती है.

शिवहर पहुंचे चिराग पासवान
शिवहर पहुंचे चिराग पासवान

सीतामढ़ी: 'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट' यात्रा के दौरान लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान शिवहर और सीतामढ़ी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में 119 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके लिए पार्टी जोर शोर से तैयारी कर रही है. चिराग पासवान ने कहा कि बिहार को मैं नंबर वन राज्य बनाना चाहता हूं. इसके लिए मैं लोगों से मिल रहा हूं.

शनिवार को अपनी यात्रा के दौरान सबसे पहले शिवहर पहुंचे चिराग पासवान ने पिपराही थाना क्षेत्र के धनकौल पंचायत पहुंचकर 20 लाख की लागत से बने आदर्श पंचायत वातानुकूलित भवन का उद्घाटन किया. इसके बाद सीतामढ़ी पहुंचे चिराग पासवान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि बिहार में अब भी विकास करना बाकी है. चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या चिकित्सा का क्षेत्र हर क्षेत्र में विकास करना होगा. बिहार की पहचान देश स्तर पर बनानी है. इसके लिए यह यात्रा प्रारंभ की गई है.

सीतामढ़ी से राहुल देव सोलंकी की रिपोर्ट

119 सीटों पर ठोका दावा
आदर्श पंचायत भवन का उद्घाटन कर चिराग पासवान सीतामढ़ी परिसदन के लिए रवाना हुए. चिराग ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लोजपा 119 सीटों पर अपनी तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि ये ऐसी सीट हैं, जहां न तो बीजेपी का और न ही जदयू का सीटिंग प्रत्याशी है. इसके लिए गठबंधन के नेताओं के साथ बैठकर चर्चा की जाएगी.

गर्मजोशी से किया गया स्वागत
गर्मजोशी से किया गया स्वागत

गलत बयानबाजी से हारे दिल्ली चुनाव- चिराग
चिराग पासवान ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि दिल्ली चुनाव में एनडीए सिर्फ भाजपा नेताओं की गलत बयानबाजी के कारण हारी है. बीजेपी के कई नेता चुनाव के दौरान गलत बयान बाजी कर रहे थे. जो चुनाव हित में नहीं था. इसलिए मैं अपनी पार्टी के नेताओं को भी नसीहत देता हूं कि वह गलत बयानबाजी से बचें. क्योंकि गलत बयान बाजी सत्ता को डुबो देती है.

शिवहर पहुंचे चिराग पासवान
शिवहर पहुंचे चिराग पासवान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.