ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: SSB ने 3 तस्करों को मवेशी और नेपाली करेंसी के साथ किया गिरफ्तार - bihar news

सीतामढ़ी में भारत-नेपाल की सीमा जमला के नजदीक, एसएसबी के जवानों ने मवेशी के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. सभी तस्करों को एसएसबी के कैंप इंचार्ज ने मेजरगंज थाना अध्यक्ष के हवाले कर दिया है.

SSB ने 3 तस्करों को किया गिरफ्तार
SSB ने 3 तस्करों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 8:51 AM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में नेपाल (Nepal) से भारत ला रहे मवेशी (Animals) के साथ 3 तस्करों (Three Smugglers) को एसएसबी (SSB) के जवानों ने गिरफ्तार किया है. इंडो-नेपाल (Indo-Nepal Border) सीमा के जमला कैंप के पास से तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. सभी तस्करों को एसएसबी के कैंप इंचार्ज (SSB Camp Incharge) लोकेश कुमार (Lokesh Kumar) ने मेजरगंज थाना अध्यक्ष के हवाले कर दिया है.

ये भी पढ़ें- अररिया: पुलिस ने अवैध पेट्रोलियम भंडार को किया सील, नेपाल से होती थी Oil तस्करी

दरअसल, कोविड-19 को लेकर पड़ोसी देश नेपाल जहां अब भी शाम 5 बजे से लॉकडाउन रहता है. नेपाल के मधेसी नागरिकों के दबाव पर नेपाल सरकार ने पैदल आने-जाने के लिए नेपाल बॉर्डर को खोल दिया है. लेकिन अब भी वाहनों को आने-जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध है. इसके बावजूद, तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को भारत नेपाल की सीमा जमला के समीप एसएसबी के जवानों ने 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

एसएसबी के बटालियन 20 वीं के जमला कैंप इंजार्ज लोकेश कुमार ने भारत नेपाल की सीमा जमला के पिलर संख्या सात के नजदीक से टाटा मिनी पिकअप से ले जा रहे 11 बकरी के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. वहीं, तस्करों के पास से दो मोबाइल भी बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें- मधुबनी: नेपाल से लाया जा रहा 40 किलो गांजा बरामद
19,620 नेपाली मुद्रा के साथ तीन तस्करों को एसएसबी के जवानों ने गिरफ्तार किया. कैंप इंचार्ज लोकेश कुमार ने बताया कि तस्कर मंजर आलम, खुर्शीद व मुकुल मोतिहारी जिले का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई को लेकर सभी को मेजरगंज थाना के सुपुर्द कर दिया गया है.

बताते चलें कि पड़ोसी देश नेपाल से इंडो भारत नेपाल की सीमा सीतामढ़ी के रास्ते तस्करी का खेल बहुत ही पुराना है. तस्कर इस रास्ते से मवेशी समेत मानव तस्करी की घटना को अंजाम देते रहते हैं. शस्त्र सीमा बल तस्करों पर समय-समय पर कड़ी कार्रवाई भी करती है. लेकिन, तस्करी पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पाया है.

ये भी पढ़ें- बगहा: SSB और नेपाल APF ने सीमाई क्षेत्रों में किया साझा पेट्रोलिंग, तस्करों पर रखी जा रही नजर

ये भी पढ़ें- बिहार और नेपाल के बॉर्डर पर बढ़ गई है नशीली पदार्थों का तस्करी, SSB ने की बैठक

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में नेपाल (Nepal) से भारत ला रहे मवेशी (Animals) के साथ 3 तस्करों (Three Smugglers) को एसएसबी (SSB) के जवानों ने गिरफ्तार किया है. इंडो-नेपाल (Indo-Nepal Border) सीमा के जमला कैंप के पास से तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. सभी तस्करों को एसएसबी के कैंप इंचार्ज (SSB Camp Incharge) लोकेश कुमार (Lokesh Kumar) ने मेजरगंज थाना अध्यक्ष के हवाले कर दिया है.

ये भी पढ़ें- अररिया: पुलिस ने अवैध पेट्रोलियम भंडार को किया सील, नेपाल से होती थी Oil तस्करी

दरअसल, कोविड-19 को लेकर पड़ोसी देश नेपाल जहां अब भी शाम 5 बजे से लॉकडाउन रहता है. नेपाल के मधेसी नागरिकों के दबाव पर नेपाल सरकार ने पैदल आने-जाने के लिए नेपाल बॉर्डर को खोल दिया है. लेकिन अब भी वाहनों को आने-जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध है. इसके बावजूद, तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को भारत नेपाल की सीमा जमला के समीप एसएसबी के जवानों ने 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

एसएसबी के बटालियन 20 वीं के जमला कैंप इंजार्ज लोकेश कुमार ने भारत नेपाल की सीमा जमला के पिलर संख्या सात के नजदीक से टाटा मिनी पिकअप से ले जा रहे 11 बकरी के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. वहीं, तस्करों के पास से दो मोबाइल भी बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें- मधुबनी: नेपाल से लाया जा रहा 40 किलो गांजा बरामद
19,620 नेपाली मुद्रा के साथ तीन तस्करों को एसएसबी के जवानों ने गिरफ्तार किया. कैंप इंचार्ज लोकेश कुमार ने बताया कि तस्कर मंजर आलम, खुर्शीद व मुकुल मोतिहारी जिले का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई को लेकर सभी को मेजरगंज थाना के सुपुर्द कर दिया गया है.

बताते चलें कि पड़ोसी देश नेपाल से इंडो भारत नेपाल की सीमा सीतामढ़ी के रास्ते तस्करी का खेल बहुत ही पुराना है. तस्कर इस रास्ते से मवेशी समेत मानव तस्करी की घटना को अंजाम देते रहते हैं. शस्त्र सीमा बल तस्करों पर समय-समय पर कड़ी कार्रवाई भी करती है. लेकिन, तस्करी पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पाया है.

ये भी पढ़ें- बगहा: SSB और नेपाल APF ने सीमाई क्षेत्रों में किया साझा पेट्रोलिंग, तस्करों पर रखी जा रही नजर

ये भी पढ़ें- बिहार और नेपाल के बॉर्डर पर बढ़ गई है नशीली पदार्थों का तस्करी, SSB ने की बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.