सीतामढ़ीः राम जन्म भूमि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की आज नींव रखी जा रही है. जिसको लेकर मां जगत जननी जानकी जन्मस्थली सीतामढ़ी में भी कई तरह के विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. सुबह से ही राम भक्त जगत जननी मां जानकी जन्मस्थली, जानकी स्थान मंदिर, पुनौरा धाम मंदिर, हलेश्वर स्थान और बगही धाम मंदिर पहुंचकर मां जानकी और प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना कर रहे हैं. इस मौके पर पूरे शहर और मंदिर परिसर को भगवे झंडे से सजाया गया है.
मां जानकी और श्री राम की विशेष पूजा अर्चना
वहीं, आज के दिन मंदिर के पुजारियों की ओर से मां जगत जननी जानकी और प्रभु श्री राम की विशेष पूजा अर्चना और आरती का आयोजन किया गया है. इस मौके पर जिला वासियों में काफी खुशी देखी जा रही है. भूमि पूजन के मौके पर सीतामढ़ी यानी मिथिलावासी बेहद ही खुश हैं. उनका बताना है कि वर्षों से चली आ रही अभिलाषा आज पूर्ण हुई है. इस मौके पर मां जानकी और प्रभु श्री राम की विशेष पूजा अर्चना अपने घरों में भी की जा रही है. साथ ही सभी जिलावासी आज शाम अपने-अपने घरों में दीप जलाकर दीपावली मनाएंगे.
विशेष पूजन का आयोजन
मंदिर के पुजारी त्रिलोकी दास का कहना है कि संध्या में भजन-कीर्तन और विशेष पूजन का आयोजन किया जाएगा. संध्या में भोग के लिए विशेष प्रसाद भी बनाए जाएंगे. जिसका वितरण आने वाले भक्तों के बीच किया जाएगा.