सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में भारत-नेपाल के सीमा पर इन दिनों तस्करी बढ़ गई है. वहीं स्थानीय पुलिस और एसएसबी के जवान भी लगातार तस्करों को गिरफ्तार (Smuggler arrested on Indo Nepal border) कर जेल भे रहे हैं. ताजा मामला भारत नेपाल की सीमा मेजरगंज का है. यहां एसएसबी के कमांडेंट मृत्युंजय श्रीवास्तव के निर्देश पर माधोपुर कैंप के एसएसबी जवानों ने मुख्यालय बाजार में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में फेक नोट बरामद किया. जाली नोटों की तस्करी पुलिस व प्रशासन के लिए सर दर्द बनता जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः Sitamarhi News : आम के बगीचे में जाली नोटों का हो रहा था सौदा, 2 लाख 75 हजार के साथ दो गिरफ्तर
तस्कर को जवानों ने किया गिरफ्तार: वहीं मौके पर एसएसबी के जवानों ने तस्करी के कार्य में संलिप्त स्थानीय असमत अली को गिरफ्तार कर लिया. इसकी जानकारी देते हुए माधोपुर के कैंप इंचार्ज इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान नेपाली एक हजार के 17 बंडल, कुल 17 लाख रुपये, डमी बंडल करेंसी 38 पीस, भारतीय 225 रुपये तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. उसे अग्रेतर कार्रवाई के लिए स्थानीय थाना को सुपुर्द किया गया है. आए दिन फेक रुपये पुलिस व एसएसबी द्वारा पकड़ने व इस कार्य में लिप्त लोगों को जेल भेजने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. लेकिन इस तरह के अपराध कम होने के बजाय और बढ़ ही रहे है.
"छापेमारी के दौरान नेपाली एक हजार के 17 बंडल, कुल 17 लाख रुपये, डमी बंडल करेंसी 38 पीस, भारतीय 225 रुपये तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. उसे अग्रेतर कार्रवाई के लिए स्थानीय थाना को सुपुर्द किया गया है" - अजीत कुमार, कैंप इंचार्ज, एसएसबी
गिरफ्तार आरोपी गया जेल: प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया है. उक्त कार्रवाई में एसएसबी के इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल मन्नू राम नेतम, हरपुल सिंह, संजय सरकार, कांस्टेबल मनमोहन सिंह, प्रेम कुमार राय, प्रभात कुमार, जितेंद्र सिंह सोलंकी, गौतम राय, अंजनेय बीएच व योगेश शामिल थे. प्रबुद्ध लोगों की माने तो इस तरह के अपराध प्रखंड में काफी दिनों से फल फूल रहा है. ऐसे कारोबार में लिप्त कई अभी जेल के सलाखों के अंदर हैं तो कईयों की तलाश पुलिस कर रही है.