समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर पुलिस ने उजियारपुर थाना क्षेत्र के माधवपुर निवासी आनंद कुमार से हुए लूटकांड मामले का (Disclosure of robbery case in Samastipur) खुलासा कर दिया है. इस मामले में संलिप्त छह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से मोबाइल बाइक एवं नकदी बरामद किया है. अपराधियों में चंदौली निवासी कंचन कुमार, विक्रम कुमार, बिरजू कुमार, देव साहनी, छोटू कुमार व महतारी से सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें : Samastipur News: समस्तीपुर में निजी क्लीनिक में तोड़फोड़, घायल के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर काटा बवाल
लूटकांड का खुलासा: जिला पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने बुधवार को बताया कि उजियारपुर थाना क्षेत्र के माधवपुर निवासी आनंद कुमार को बीते 23 जनवरी को चार अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा बाइक मोबाइल एवं अट्ठारह सौ रुपैया लूट लिया था. इस मामले को लेकर पीड़ित के द्वारा उजियारपुर थाने में एक मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने तकनीकी कार्रवाई करते हुए 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया.
मोबाइल बाइक एवं नकदी बरामद: एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में चंदौली निवासी कंचन कुमार, विक्रम कुमार, बिरजू कुमार, देव साहनी, छोटू कुमार व महतारी से सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने लूटी गई मोबाइल बाइक एवं नकदी के साथ से अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार सभी अपराधियों की आपराधिक इतिहास के बारे में पता लगाया जा रहा है.
टीम में ये थे शामिल: जिला पुलिस कप्तान ने बताया कि घटना के उद्भेदन को लेकर बनाए गए टीम में शामिल पदाधिकारियों में दलसिंहसराय डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक उमा शंकर राय उजियारपुर थाना अध्यक्ष अनिल कुमार इंदल यादव अर्जुन प्रसाद सिंह शकील अहमद राधा मोहन पासवान दीपक कुमार आदि पुलिस पदाधिकारी इस मामले के उद्भेदन में शामिल रहे