सीतामढ़ी: एक हाथ में हथियार, दूसरे में मोबाइल... बैक ग्राउंड में दबंगई वाला डायलग. कुछ इस अंदाज में एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ( Video Viral on Social Media ) हो रहा है. वायरल वीडियो सीतामढ़ी ( Sitamarhi ) का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस वीडियो की जांच कर रही है.
दरअसल, बिहार के सीतामढ़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो अंबेडकर कल्याण छात्रावास में रहने वाले एक छात्र का बताया जा रहा है. छात्र हाफ पैंट और टीशर्ट पहन रखा है. उसके एक हाथ में पिस्टल है, तो दूसरे हाथ में मोबाइल. वीडियो देखने से लग रहा है कि वह किसी से फोन पर बात कर रहा है.
ये भी पढ़ें- बाइक का फर्जी किस्त वसूलने पहुंचे युवक को बंधक बनाकर पीटा, वीडियो वायरल
पुलिस सूत्रों की माने तो युवक अंबेडकर कल्याण छात्रावास में रह कर पढ़ाई करता है. वायरल वीडियो में युवक कह रहा है कि 'हम बजाते ही कुछ और हैं, इसीलिए तो पूरे सीतामढ़ी में अपना खौफ है लेकिन कुत्तों से मुंह लगना अपना शौक नहीं है'.
पुलिस सूत्रों की माने तो युवक की पहचान अंबेडकर कल्याण छात्रावास में रहने वाले प्रभाकर पासवान के रूप में हुई है. हालांकि वीडियो में एक युवक और दिख रहा है, जिसकी अब तक पहचान नहीं हो पायी है.
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: नक्सलियों के साजिश की हर कोशिश को नाकाम करने के लिए पुलिस ने बनायी रणनीति
वहीं, पूरे मामले पर एसडीपीओ सदर रमाकांत उपाध्याय का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. एसडीपीओ ने कहा कि वीडियो देखने से लगता है कि युवक अपराधी प्रवृत्ति का है. हालांकि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल जांच जारी है.
नोट- वायरल वीडियो का ETV BHARAT पुष्टि नहीं करता है.