सीतामढ़ी: सात दिवसीय विवाह पंचमी को लेकर नेपाल (Nepal regarding the seven-day wedding Panchami) के जनकपुर धाम उत्सव का माहौल है. विवाह पंचमी को लेकर जनकपुर धाम का वातावरण भी भक्तिमय बना हुआ है. महोत्सव में भाग लेने के लिए देश विदेश से श्रद्धालुओं का जुटना भी शुरू हो गया है. भगवान श्रीराम व माता सीता की पारंपरिक मैथिली विवाह गीतों से जानकी मंदिर परिसर गुंजयमान होने लगा है.
ये भी पढ़ें : सीतामढ़ी में माता सीता की 251 फीट ऊंची अष्टधातु की लगेगी प्रतिमा लगेगी, 400 करोड़ का होगा प्रोजेक्ट
साधु-संत भी बाराती बनकर पहुंचे : बाराती बनकर सैकड़ों की संख्या में साधु-संत भी भाग ले चुके हैं. सात दिवसीय विवाह पंचमी महोत्सव भगवान श्रीराम का नगर भ्रमण कार्यक्रम के साथ ही शुरू हो गया. अयोध्या राम जन्मभूमि तीर्थ बोर्ड के तीन सदस्यीय टीम भाग ले चुके हैं.महोत्सव में भाग लेने के लिए देश विदेश से श्रद्धालुओं भी काफी संख्या में जुटे हुए हैं. विवाह पंचमी को लेकर जनकपुर धाम का वातावरण भी भक्तिमय बना हुआ है. महोत्सव को लेकर जानकी मंदिर को फूलमाला व एलईडी लाइटों से सजाया गया है.
श्रीराम-जानकी विवाह महोत्सव मना : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी देश विदेश से महोत्सव में लाखों श्रद्धालुओं ने भाग लिया है. जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत राम रौशन दास ने कहा कि पारंपरिक तरीके से श्रीराम-जानकी विवाह महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. रविवार को तीन बजे पवित्र गंगा सागर तालाब में जानकी जी का मटकोर कार्यक्रम किया गया.
मंगलवार को मिलेगा राम कलेवा : महंत राम रौशन दास ने कहा कि सोमवार को दिन के एक बजे रंगभूमि मैदान में धनुष यज्ञ कार्यक्रम के बाद शाम छह बजे से जानकी मंदिर प्रांगण में भगवान श्रीराम-जानकी का शुभ विवाह कार्यक्रम आयोजित होगी. मंगलवार दोपहर एक बजे से जानकी मंदिर प्रांगण में राम कलेवा के बाद सात दिवसीय श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव का समापन होगा.
ये भी पढ़ें : महिलाओं के कपड़ों पर टिप्पणी को लेकर बाबा रामदेव के खिलाफ मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर