सीतामढ़ी: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. लेकिन प्रदेश में शराब तस्कर अपने कारोबार को जारी रखने के लिए रोज नए तरीकों का इजाद करते रहते हैं. इधर, पुलिस और उत्पाद विभाग तस्करों पर नकेल कसने के लिए धर पकड़ तेज कर दी है. रविवार को सीतामढ़ी और पटना पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चालकर शराब की बड़ी खेप को पकड़ा है. सुरसंड थाना के बिरख से एक शराब लदा ट्रक को बरामद किया गया. जब्त किए गए ट्रक से शराब की 527 कार्टन बरामद हुआ है.
स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर को भी पुलिस ने किया जब्त
पुलिस ने जब्त शराब को ट्रक समेत थाने ले आई है. वहीं, इस दौरान पुलिस ने एक स्कॉर्पियो और एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया है. रात भर चले इस ज्वाइंट ऑपरेशन के बाद भी फिलहाल दोनों जिले की पुलिस अब भी लगातार छापेमारी अभियान में लगी है. वहीं, पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है.
पटना से लेकर सीतामढ़ी के सफेदपोश धंधे में शामिल
सूत्रों की माने तो शराब के इस गोरखधंधे में पटना से लेकर सीतामढ़ी के कई सफेदपोशों और व्यवसायियों का हाथ है. पटना पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक का पीछा करते हुए जिले के भारत नेपाल बॉर्डर स्थित सुरसंड थाना तक पहुंच गई. लेकिन शराब माफियाओं ने ट्रक को कहीं छुपा दिया था. जिसके बाद पटना पुलिस ने सुरसंड थाना पुलिस की मदद ली. स्थानीय पुलिस की मदद मिलने के बाद पटना पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर ट्रक की बरामदगी की. लेकिन तस्करों को पकड़ने में नाकाम रही.
पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन: सीतामढ़ी में 527 कार्टन शराब जब्त - Sitamarhi police recovered large cache of liquor in joint operation
पुलिस ने ज्वांइट ऑपरेशन चलाकर सीतामढ़ी से 527 कार्टन शराब बरामद की है.
![पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन: सीतामढ़ी में 527 कार्टन शराब जब्त सीतामढ़ी में शराब की 527 कार्टून बरामद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9864053-100-9864053-1607861233786.jpg?imwidth=3840)
सीतामढ़ी: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. लेकिन प्रदेश में शराब तस्कर अपने कारोबार को जारी रखने के लिए रोज नए तरीकों का इजाद करते रहते हैं. इधर, पुलिस और उत्पाद विभाग तस्करों पर नकेल कसने के लिए धर पकड़ तेज कर दी है. रविवार को सीतामढ़ी और पटना पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चालकर शराब की बड़ी खेप को पकड़ा है. सुरसंड थाना के बिरख से एक शराब लदा ट्रक को बरामद किया गया. जब्त किए गए ट्रक से शराब की 527 कार्टन बरामद हुआ है.
स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर को भी पुलिस ने किया जब्त
पुलिस ने जब्त शराब को ट्रक समेत थाने ले आई है. वहीं, इस दौरान पुलिस ने एक स्कॉर्पियो और एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया है. रात भर चले इस ज्वाइंट ऑपरेशन के बाद भी फिलहाल दोनों जिले की पुलिस अब भी लगातार छापेमारी अभियान में लगी है. वहीं, पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है.
पटना से लेकर सीतामढ़ी के सफेदपोश धंधे में शामिल
सूत्रों की माने तो शराब के इस गोरखधंधे में पटना से लेकर सीतामढ़ी के कई सफेदपोशों और व्यवसायियों का हाथ है. पटना पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक का पीछा करते हुए जिले के भारत नेपाल बॉर्डर स्थित सुरसंड थाना तक पहुंच गई. लेकिन शराब माफियाओं ने ट्रक को कहीं छुपा दिया था. जिसके बाद पटना पुलिस ने सुरसंड थाना पुलिस की मदद ली. स्थानीय पुलिस की मदद मिलने के बाद पटना पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर ट्रक की बरामदगी की. लेकिन तस्करों को पकड़ने में नाकाम रही.