सीतामढ़ी: लॉकडाउन को लेकर सीतामढ़ी पुलिस काफी सख्त है. जिला प्रशासन ने जिले के मर्यादा पथ को सील कर दिया है. मर्यादा पथ पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है, जिससे लोगों को समाहरणालय जाने में कठिनाई हो रही है.
जिला प्रशासन ने लॉकडाउन की वजह से जिले के मर्यादा पथ को सील कर दिया है. पूरे मर्यादा पद को जिला प्रशासन के निर्देश के बाद पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मर्यादा पथ में ही तमाम वरीय अधिकारियों के कार्यालयों के साथ-साथ समाहरणालय भी है. मर्यादा पथ सील होने से लोगों को सरकारी कार्यालय जाने में परेशानी हो रही है. प्रशासन ने ये कदम एहतियातन उठाया है.
अधिकारियों से मिलने में हो रही है परेशानी
वहीं, मर्यादा पथ में पुलिस की सख्ती के बाद भी दुकानें खुली हुई दिखी. प्रशासन की तरफ से अनावश्यक लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं है. वहीं, यहां तैनात पुलिस विभाग के जवान लापरवाही बरत रहे हैं. पुलिसकर्मी बिना मास्क के ड्यूटी करते नजर आए. बता दें कि इस सख्ती से लोगों को अधिकारियों से मिलने में परेशानी हो रही है.