सीतामढ़ी: जिले में धान अधिप्राप्ति को लेकर जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने शनिवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बैठक किया. उन्होंने अब तक हुई अधिप्राप्ति, सीएमआर की स्थिति, किसानों का भुगतान और गनी बैग की उपलब्धता की समीक्षा की.
यह भी पढ़ें- सीतामढ़ी: DM ने किया कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश
डीएम ने कहा कि शत प्रतिशत इच्छुक और निबंधित किसानों से पूरी सहजता के साथ ससमय धान का क्रय करें. निर्धारित अवधि पर हर हाल में भुगतान सुनिश्चित हो. उन्होंने एक ओर जहां खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया वहीं सीएमआर में भी तेजी लाने का निर्देश दिया.
किसानों से फीडबैक लें अधिकारी
डीएम ने निर्देश दिया कि जिलास्तर से लेकर प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी लगतार क्षेत्र भ्रमण कर अपने-अपने संबंधित पैक्स का निरीक्षण करते रहें और किसानों से मिलकर धान खरीद का फीडबैक लें. किसान सलाहकार भी किसानों के घर जाकर धान क्रय संबधी जानकारी प्राप्त करें और इच्छुक किसानों का ससमय धान खरीद के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें.
उन्होंने कहा कि मैं स्वयं भी क्षेत्र भ्रमण कर पैक्स का औचक निरीक्षण करूंगी और किसानों से मिलूंगी. डीएम ने अधिकारियों को धान अधिप्राप्ति में और तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि जिले के अधिक से अधिक किसानों से धान का क्रय करें और निर्धारित अवधि में उनके खाते में उसका भुगतान सुनिश्चित करें.
गौरतलब है कि अभी तक जिले में 56918.28 एमटी (मीट्रिक टन) धान का क्रय किया जा चुका है. 7113 किसानों को 95.76 करोड़ की राशि का भुगतान उनके खाते में किया गया है. कुल खरीद का 92 प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है. पिछले वर्ष 36636.5 एमटी धान की खरीद हुई थी. जिले में 179 पैक्स क्रियाशील हैं. 25 राइस मिलों को निबंधित किया गया है. चार सीएमआर सेंटर बनाए गए हैं. बैठक में निर्देशक डीआरडीए मुमुक्ष कुमार चौधरी, डीपीआरओ परिमल कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रभात कुमार, जिला प्रबंधक अशोक कुमार सिंह, सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.