ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: कोरोना से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग में रैपिड रिस्पांस टीम का मॉक ड्रील

सीतामढ़ी में कोरोना के फैलाव को रोकने को लेकर रैपिड रिस्पांस टीम का मॉक ड्रील व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीएम के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आई है.

sitamadhi health department conducted mock drill amid corona
sitamadhi
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 6:23 PM IST

सीतामढ़ी: डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश पर शुक्रवार को जिला प्रशासन ने रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया है. कोरोना वायरस संकट को लेकर संभावित चुनौतियों से निपटने के लिये जिले को तीन जोन में बांटकर रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है.

इस टीम में एसडीआरएफ, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मी हैं. पुलिस लाइन सीतामढ़ी में रैपिड रिस्पांस टीम के सदस्यों के लिए प्रशिक्षण सह मॉक ड्रील कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें यह बताया गया कि कैसे टीम के सदस्य अपने को सुरक्षित रखते हुए किसी गंभीर मरीज को ससमय अस्पताल तक पहुंचायें. पीपीई किट पहनने का तरीका, काम खत्म होने के बाद उसका डिस्पोजल, सैनिटाइज करने का तरीका आदि विषयों की जानकारी दी गई.

sitamadhi health department conducted mock drill amid corona
मॉक ड्रिल

जिला प्रशासन कर रहा तैयारी
गौरतलब हो कि जिला प्रशासन कोरोना से लड़ने के लिये योजनाबद्ध तरीके से अपनी तैयारियां कर रहा है, ताकि महामारी के प्रभाव को कम से कम किया जा सके. उक्त कार्यक्रम में सिविल सर्जन व नोडल अधिकारी डॉ आर के यादव, डीपीआरओ परिमल कुमार, एसडीआरएफ के पवनेश कुमार सिंह, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ ए के झा, डॉ मनीष कुमार सहित व टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे.

प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
बता दें कि कोरोना वायरस की संभावित तैयारी को लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग को संभावित तैयारी का निर्देश दिया था. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड रिस्पांस टीम के मॉक ड्रील व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया.

सीतामढ़ी: डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश पर शुक्रवार को जिला प्रशासन ने रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया है. कोरोना वायरस संकट को लेकर संभावित चुनौतियों से निपटने के लिये जिले को तीन जोन में बांटकर रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है.

इस टीम में एसडीआरएफ, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मी हैं. पुलिस लाइन सीतामढ़ी में रैपिड रिस्पांस टीम के सदस्यों के लिए प्रशिक्षण सह मॉक ड्रील कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें यह बताया गया कि कैसे टीम के सदस्य अपने को सुरक्षित रखते हुए किसी गंभीर मरीज को ससमय अस्पताल तक पहुंचायें. पीपीई किट पहनने का तरीका, काम खत्म होने के बाद उसका डिस्पोजल, सैनिटाइज करने का तरीका आदि विषयों की जानकारी दी गई.

sitamadhi health department conducted mock drill amid corona
मॉक ड्रिल

जिला प्रशासन कर रहा तैयारी
गौरतलब हो कि जिला प्रशासन कोरोना से लड़ने के लिये योजनाबद्ध तरीके से अपनी तैयारियां कर रहा है, ताकि महामारी के प्रभाव को कम से कम किया जा सके. उक्त कार्यक्रम में सिविल सर्जन व नोडल अधिकारी डॉ आर के यादव, डीपीआरओ परिमल कुमार, एसडीआरएफ के पवनेश कुमार सिंह, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ ए के झा, डॉ मनीष कुमार सहित व टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे.

प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
बता दें कि कोरोना वायरस की संभावित तैयारी को लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग को संभावित तैयारी का निर्देश दिया था. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड रिस्पांस टीम के मॉक ड्रील व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.