ETV Bharat / state

VIDEO : बिहार के इस जिले में हुई चांदी की बारिश! टूट पड़े लोग

चर्चा है कि 50 किलो से अधिक चांदी चुनी गई. देर रात लोगों ने 100-200 ग्राम तक बूंदी चुनी. सड़क पर चांदी कैसे गिरी, इसको लेकर सस्पेंस है.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 8:27 AM IST

सीतामढ़ी: जरा सोचिए अगर आप सो रहे हैं और सुबह उठते ही चांदी की बारिश हो जाए तो कैसा लगेगा, जी हां दरअसल ऐसा ही एक मामला जिले सुरसंड प्रखंड के भारत नेपाल सीमा क्षेत्र का है. जहां रात में चांदी की बारिश हुई. सुबह जब लोगों की आंख खुली तो सड़क चांदी देख हैरान हो गए और लूटने लगे.

लोगों ने सुरसंड नगर पंचायत मुख्यालय के बाबा भीम राव अम्बेडकर टॉवर चौक से जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल कालेज बाराही सहसराम रोड तक जाने वाली सड़क पर बुनिया चांदी बिखरा पाया. सुबह-सुबह चांदी की बारिश से इलाके के लोग हैरत में पड़ गए. लोग सड़कों पर बिखरी चांदी की छोटी-छोटी बूंदों को चुन कर घर ले जाने लगे. सभी एक दूसरे से पूछ रहे हैं कि इतनी भारी मात्रा में सुरसंड की सड़कों पर शुद्ध चांदी कहां से आयी.

चांदी चुनते लोग

तस्करी की आशंका
सड़क पर चांदी कैसे गिरी, इसको लेकर सस्पेंस है. हालांकि, स्थानीय लोगों की मानें तो आधी रात तस्कर नेपाल से चांदी की तस्करी करते हैं. जबकि, सुरसंड में इन दिनों भारतीय नेपाली करेंसी का बट्टा काटकर लेनदेन का धंधा चल रहा है. सुरसंड में नेपाली करेंसी ली जाती है. कारोबारी उक्त करेंसी का बट्टा काटते हैं. बाद में इसी करेंसी से नेपाल से चांदी और सोना खरीद भारतीय क्षेत्र में लाते हैं. फिर इसे सोना-चांदी के थोक विक्रेता को बेचते हैं. तस्कर बाइक पर चांदी की बोरी लाद कर नेपाल से रात में भारतीय सीमा में घुसते हैं. आशंका है कि इसी दौरान चांदी बोरा से निकल कर सड़क पर बिखर गई.

1
चुनकर चांदी दिखाते लोग

पुलिस का बयान
वहीं, सूचना पाकर सुरसंड थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और तहकीकात में जुट गए. बताया जाता है कि सुरसंड प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों भारतीय नेपाली करेंसी का बट्टा काटकर खूब लेनदेन किया जा रहा है. वहीं, नेपाल क्षेत्र से चांदी और सोना उक्त नेपाली करेंसी रुपये से नेपाल से चांदी सोना लाया जाता है और भारतीय क्षेत्र में थोक विक्रेता जो भी होते हैं सोना चांदी उन्हें दिया जाता है.

सीतामढ़ी: जरा सोचिए अगर आप सो रहे हैं और सुबह उठते ही चांदी की बारिश हो जाए तो कैसा लगेगा, जी हां दरअसल ऐसा ही एक मामला जिले सुरसंड प्रखंड के भारत नेपाल सीमा क्षेत्र का है. जहां रात में चांदी की बारिश हुई. सुबह जब लोगों की आंख खुली तो सड़क चांदी देख हैरान हो गए और लूटने लगे.

लोगों ने सुरसंड नगर पंचायत मुख्यालय के बाबा भीम राव अम्बेडकर टॉवर चौक से जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल कालेज बाराही सहसराम रोड तक जाने वाली सड़क पर बुनिया चांदी बिखरा पाया. सुबह-सुबह चांदी की बारिश से इलाके के लोग हैरत में पड़ गए. लोग सड़कों पर बिखरी चांदी की छोटी-छोटी बूंदों को चुन कर घर ले जाने लगे. सभी एक दूसरे से पूछ रहे हैं कि इतनी भारी मात्रा में सुरसंड की सड़कों पर शुद्ध चांदी कहां से आयी.

चांदी चुनते लोग

तस्करी की आशंका
सड़क पर चांदी कैसे गिरी, इसको लेकर सस्पेंस है. हालांकि, स्थानीय लोगों की मानें तो आधी रात तस्कर नेपाल से चांदी की तस्करी करते हैं. जबकि, सुरसंड में इन दिनों भारतीय नेपाली करेंसी का बट्टा काटकर लेनदेन का धंधा चल रहा है. सुरसंड में नेपाली करेंसी ली जाती है. कारोबारी उक्त करेंसी का बट्टा काटते हैं. बाद में इसी करेंसी से नेपाल से चांदी और सोना खरीद भारतीय क्षेत्र में लाते हैं. फिर इसे सोना-चांदी के थोक विक्रेता को बेचते हैं. तस्कर बाइक पर चांदी की बोरी लाद कर नेपाल से रात में भारतीय सीमा में घुसते हैं. आशंका है कि इसी दौरान चांदी बोरा से निकल कर सड़क पर बिखर गई.

1
चुनकर चांदी दिखाते लोग

पुलिस का बयान
वहीं, सूचना पाकर सुरसंड थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और तहकीकात में जुट गए. बताया जाता है कि सुरसंड प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों भारतीय नेपाली करेंसी का बट्टा काटकर खूब लेनदेन किया जा रहा है. वहीं, नेपाल क्षेत्र से चांदी और सोना उक्त नेपाली करेंसी रुपये से नेपाल से चांदी सोना लाया जाता है और भारतीय क्षेत्र में थोक विक्रेता जो भी होते हैं सोना चांदी उन्हें दिया जाता है.

Intro:Body:

silver rain in bihar


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.