सीतामढ़ीः कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार को लुधियाना से प्रवासी श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन से 1260 प्रवासी श्रमिक सीतामढ़ी पहुंचे. प्रवासियों के आगमन को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहें. सभी लोगों के लिए प्रशासन की तरफ से जरुरी सुविधाएं मुहैया करायी गई.
![sitamarhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sit-train-arrival-7206769_20052020151745_2005f_1589968065_284.jpg)
स्पेशल ट्रेन से उतरते ही प्रवासियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते थर्मल स्क्रानिंग करवाई. वहीं, जिला की तरप से प्रवासियों को मास्क, पानी का बोतल और खाना मुहैया कराया गया. सभी यात्रियों के सामानों को सेनेटाइज किया गया. सभी को बस से द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया. 1260 अप्रवासी श्रमिकों में सीतामढ़ी के अलावा दूसरे जिले के श्रमिक भी शामिल हैं.
![sitamarhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sit-train-arrival-7206769_20052020151745_2005f_1589968065_868.jpg)
देर रात अहमदाबाद से आएगी ट्रेन
स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि लुधियाना से सीतामढ़ी आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1260 श्रमिकों की घर वापसी हुई है. जिसमें सीतामढ़ी और अन्य जिलों के श्रमिक शामिल हैं. सभी का स्टेशन पर थर्मल सक्रीनिंग किया गया है. जबकि जबकि खाना खिलाने के साथ ही उनके प्रखंड स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है. जहां सभी लोगों को 21 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा. स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि बुधवार की रात में दूसरी ट्रेन अहमदाबाद से चलकर सीतामढ़ी स्टेशन पहुंचेगी जिसकी तैयारी कर ली गई है.