ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर एक साल तक करता रहा यौन शोषण, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा - झांसा देकर यौन शोषण

युवक ने लड़की को गर्भपात की दवा खिला दी, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. लड़की की स्थिति गंभीर होती देख घरवालों ने उसे आनन-फानन में सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती करवाया.

शादी का झांसा देकर यौन शोषण
शादी का झांसा देकर यौन शोषण
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 1:39 PM IST

सीतामढ़ी: जिले से एक नाबालिग लड़की के साथ शादी का झांसा देकर यौन-शोषण का मामला सामने आया है. आरोपी युवक लड़की को शादी का झांसा देकर एक साल तक यौन-शोषण करता रहा. वहीं, इसी दौरान लड़की के गर्भवती होने पर युवक ने उसे गर्भपात की दवा खिला दी. जिससे उसकी स्थिति बिगड़ने लगी और आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.

एक साल तक बनाता रहा शारीरिक संबंध
नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही एक युवक ने शादी का झांसा देकर कई महीनों तक यौन शोषण किया. इसी क्रम में लड़की गर्भवती हो गई. इसके बाद युवक ने उसे गर्भपात की दवा खिला दी. जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. लड़की की स्थिति गंभीर होती देख घरवालों ने उसे आनन-फानन में सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां, लड़की का इलाज जारी है. वहीं, लड़की ने इस संबंध में स्थानीय थाने को भी सूचना दी है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित लड़की ने बताया कि वो एक साल से युवक से बात कर रही थी. युवक ने शादी का भरोसा दिया था, लेकिन लड़की के गर्भ का पता चलते ही वो शादी से मुकर गया. साथ ही लड़की को जबरन गर्भपात की दवा खिलाकर उसके साथ मारपीट भी की. मामले में पीड़ित लड़की ने पुलिस को एक फर्द बयान दिया है. जिसमें गांव के ही युवक को आरोपी बताया गया है. वहीं, पीड़ित का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

सीतामढ़ी: जिले से एक नाबालिग लड़की के साथ शादी का झांसा देकर यौन-शोषण का मामला सामने आया है. आरोपी युवक लड़की को शादी का झांसा देकर एक साल तक यौन-शोषण करता रहा. वहीं, इसी दौरान लड़की के गर्भवती होने पर युवक ने उसे गर्भपात की दवा खिला दी. जिससे उसकी स्थिति बिगड़ने लगी और आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.

एक साल तक बनाता रहा शारीरिक संबंध
नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही एक युवक ने शादी का झांसा देकर कई महीनों तक यौन शोषण किया. इसी क्रम में लड़की गर्भवती हो गई. इसके बाद युवक ने उसे गर्भपात की दवा खिला दी. जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. लड़की की स्थिति गंभीर होती देख घरवालों ने उसे आनन-फानन में सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां, लड़की का इलाज जारी है. वहीं, लड़की ने इस संबंध में स्थानीय थाने को भी सूचना दी है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित लड़की ने बताया कि वो एक साल से युवक से बात कर रही थी. युवक ने शादी का भरोसा दिया था, लेकिन लड़की के गर्भ का पता चलते ही वो शादी से मुकर गया. साथ ही लड़की को जबरन गर्भपात की दवा खिलाकर उसके साथ मारपीट भी की. मामले में पीड़ित लड़की ने पुलिस को एक फर्द बयान दिया है. जिसमें गांव के ही युवक को आरोपी बताया गया है. वहीं, पीड़ित का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.