सीतामढ़ी: गेहूं की बेहतर खेती के लिए कृषि विभाग की ओर से किसानों को अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराने का काम प्रारंभ कर दिया गया है. किसान इस अनुसंधानित बीज को प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं.
जानिए आवेदन की प्रक्रिया
किसानों को बीज प्राप्त करने के पहले आवेदन करना होता है, जिसके बाद उनके मोबाइल पर एक ओटीपी आता है. किसान ओटीपी नंबर लेकर बीज वितरण करने वाले डीलर के पास जाते हैं और वहां उन्हें बीज मुहैया कराई जाती है. किसानों ने बताया कि बाजार में 40 किलो गेहूं बीज की कीमत 1300 रुपये आता है. वहीं कृषि विभाग की ओर से 40 किलो अनुसंधानित बीज मात्र 730 रुपये में दिया जा रहा है, जो राहत भरा है.
ये भी पढ़ें: वैशाली हत्याकांड मामले को लेकर पटना में विभिन्न महिला संगठनों का प्रदर्शन
अच्छी उत्पादन होने की संभावना
अनुदानित दर पर बीज प्राप्त करने वाले किसान और बीज वितरण करने वाले डीलर का बताना है कि कृषि विभाग की ओर से ऑनलाइन आवेदन करने वाले किसानों को दो तरह के प्रभेद दिए जा रहे हैं. इसमें 3086 और 2967 प्रभेद शामिल है. इन दोनों अनुसंधानित प्रभेद लगाने से किसानों को बेहतर पैदावार के साथ-साथ अच्छी उत्पादन होने की पूरी संभावना है. विगत वर्ष भी किसानों ने इस प्रभेद को अपनी खेतों में लगाया था और इससे अच्छी पैदावार हुई थी, लेकिन बेमौसम हुई भारी बारिश के कारण किसानों के खेत में ही गेहूं की फसल बर्बाद हो गई थी. वहीं कृषि विभाग के पदाधिकारी का बताना है कि किसानों को अनुदानित दर पर गेहूं का बीज मुहैया कराने का काम किया जा रहा है. यह दोनों प्रभेद बेहतर पैदावार देने वाली है. किसानों को इस प्रभेद को लगाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है.
तिलहन और दलहन के बीज भी कराएंगे उपलब्ध
कृषि विभाग के पदाधिकारी का बताना है कि गेहूं की खेती के लिए किसानों को अनुदानित दर पर बीज मुहैया कराने का काम किया जा रहा है. बहुत जल्द ही अनुदानित दर पर तिलहन और दलहन के बीज भी उपलब्ध कराए जाएंगे. इसकी प्रक्रिया अब कुछ समय बाद ही प्रारंभ की जाएगी. विगत वर्ष तक किसानों को अनुदानित दर पर तिलहन और दलहन नहीं दिया जा रहा था. इस वर्ष कृषि विभाग ने अनुदानित दर पर इस दोनों फसल के बीज किसानों को देने का निर्णय लिया है.