सीतामढ़ी: स्कूल और शिक्षण संस्थान खोलने को लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के प्रिसिंपल और संचालकों के साथ साथ बैठक की. बैठक में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार आगामी 4 जनवरी से जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के 9 वीं से 12 वीं कक्षाओं और सभी महाविद्यालयों के अंतिम वर्ष के कक्षाओं और सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों को खोलने के निर्देश से ज़िला पदाधिकारी ने सभी को अवगत करवाया.
नियमों का करना होगा पालन
अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि स्कूल और कॉलेज खोलने के दिए गए निर्देश में प्रत्येक कक्षा में छात्रों की कुल क्षमता की मात्र 50 प्रतिशत उपस्थिति ही रहे ये सुनिश्चित करना अति आवश्यक है. शिक्षकों को संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रशिक्षण स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिया जाएगा. वहीं, सभी क्लास रूमों की नियमित रूप से सैनिटाइजेशन की की व्यवस्था करनी होगी.
संस्थान शिक्षक और छात्रों के नियमित स्वास्थ्य की जांच की भी व्यवस्था करेंगे. बैठक में उप विकास आयुक्त तरनजोत सिंह, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.
वहीं, नववर्ष में सड़क और पुल पुलिया निर्माण को गति देने के लिए डीएम ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक. सीतामढ़ी जिला अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा कई पुल-पुलियों, सड़को का निर्माण किया जाएगा. वहीं, इन सभी योजनाओ की निविदा भी प्रकाशित हो चुकी है. अब निविदा प्रक्रिया के बाद एक माह में विभिन्न योजनाओं का कार्य जिले में शुरू कर दिया जायेगा.