ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: रीगा डिस्टलरी में उच्च गुणवत्ता वाले सैनिटाइजर का उत्पादन शुरू - अल्कोहल वाले बेहतर सैनिटाइजर

कोरोनाकाल में सैनिटाइजर की बढ़ती मांग को देखते हुए रीगा डिस्टलरी में उत्पादन प्रारंभ हो गया है. इसकी आपूर्ति कोलकाता, मुंबई और सीतामढ़ी में हो रही है.

सैनिटाइजर निर्माण का काम शुरू
सैनिटाइजर निर्माण का काम शुरू
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 7:48 PM IST

सीतामढ़ी: कोरोना महामारी के बीच रीगा चीनी मिल के डिस्टलरी डिवीजन में सैनिटाइजर का उत्पादन शुरू कर दिया गया है. अब बाजारों में सैनिटाइजर का अभाव नहीं होगा. यहां इथेनॉल से सैनिटाइजर बनाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है, जो कोरोना काल में संक्रमण से बचाव के लिए बेहद ही कारगर साबित हो रहा है.

डिस्टलरी के जीएम एसके मिश्रा ने बताया कि प्रतिदिन 5 से 10 हजार लीटर सैनिटाइजर का उत्पादन हो रहा है. जिसकी आपूर्ति सीतामढ़ी जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के अलावा कोलकाता और मुंबई में की जा रही है. यहां निर्मित सैनिटाइजर अन्य कंपनियों द्वारा निर्मित सैनिटाइजर की तुलना में बेहद सस्ता और बेहतर है, इसलिए इसकी मांग अधिक है.

sitamarhi
सैनिटाइजर निर्माण का काम शुरू

इन राज्यों में हो रही आपूर्ति
महाप्रबंधक शशि गुप्ता ने बताया कि सीतामढ़ी, कोलकाता और मुंबई के अलावे अन्य प्रदेशों में इसे उपलब्ध कराने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. मांग ज्यादा होने पर उत्पादन की क्षमता बढ़ाकर 15 से 20 हजार लीटर प्रतिदिन की जाएगी. उत्पादित सैनिटाइजर 5 लीटर और आधे लीटर के पैक में उपलब्ध है. जिसका खुदरा बिक्री मूल्य 1750 और 250 निर्धारित किया गया है.

पेश है रिपोर्ट

युद्ध स्तर पर काम कर रहे 35 कर्मी
बता दें कि सैनिटाइजर उत्पादन में 35 कर्मियों को लगाया गया है. जो बेहद ही दक्ष और अनुभवी हैं. उनकी देख-रेख में उच्च गुणवत्ता वाले सैनिटाइजर का उत्पादन किया जा रहा है, जो कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए काफी कारगर है. महाप्रबंधक शशि गुप्ता ने बताया कि बहुत जल्द ही इसे 1 लीटर और 2 लीटर के पैक में उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं डिस्टलरी डिवीजन के जीएम एस के मिश्रा ने बताया कि सैनिटाइजर उत्पादन के लिए अत्याधुनिक और उच्च तकनीक वाली लैब है जहां इथेनॉल, ग्लिसरीन हाइड्रोजन पराक्साइड और फ्लेवर से 80% एल्कोहल वाले बेहतर सैनिटाइजर का उत्पादन किया जा रहा है.

सीतामढ़ी: कोरोना महामारी के बीच रीगा चीनी मिल के डिस्टलरी डिवीजन में सैनिटाइजर का उत्पादन शुरू कर दिया गया है. अब बाजारों में सैनिटाइजर का अभाव नहीं होगा. यहां इथेनॉल से सैनिटाइजर बनाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है, जो कोरोना काल में संक्रमण से बचाव के लिए बेहद ही कारगर साबित हो रहा है.

डिस्टलरी के जीएम एसके मिश्रा ने बताया कि प्रतिदिन 5 से 10 हजार लीटर सैनिटाइजर का उत्पादन हो रहा है. जिसकी आपूर्ति सीतामढ़ी जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के अलावा कोलकाता और मुंबई में की जा रही है. यहां निर्मित सैनिटाइजर अन्य कंपनियों द्वारा निर्मित सैनिटाइजर की तुलना में बेहद सस्ता और बेहतर है, इसलिए इसकी मांग अधिक है.

sitamarhi
सैनिटाइजर निर्माण का काम शुरू

इन राज्यों में हो रही आपूर्ति
महाप्रबंधक शशि गुप्ता ने बताया कि सीतामढ़ी, कोलकाता और मुंबई के अलावे अन्य प्रदेशों में इसे उपलब्ध कराने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. मांग ज्यादा होने पर उत्पादन की क्षमता बढ़ाकर 15 से 20 हजार लीटर प्रतिदिन की जाएगी. उत्पादित सैनिटाइजर 5 लीटर और आधे लीटर के पैक में उपलब्ध है. जिसका खुदरा बिक्री मूल्य 1750 और 250 निर्धारित किया गया है.

पेश है रिपोर्ट

युद्ध स्तर पर काम कर रहे 35 कर्मी
बता दें कि सैनिटाइजर उत्पादन में 35 कर्मियों को लगाया गया है. जो बेहद ही दक्ष और अनुभवी हैं. उनकी देख-रेख में उच्च गुणवत्ता वाले सैनिटाइजर का उत्पादन किया जा रहा है, जो कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए काफी कारगर है. महाप्रबंधक शशि गुप्ता ने बताया कि बहुत जल्द ही इसे 1 लीटर और 2 लीटर के पैक में उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं डिस्टलरी डिवीजन के जीएम एस के मिश्रा ने बताया कि सैनिटाइजर उत्पादन के लिए अत्याधुनिक और उच्च तकनीक वाली लैब है जहां इथेनॉल, ग्लिसरीन हाइड्रोजन पराक्साइड और फ्लेवर से 80% एल्कोहल वाले बेहतर सैनिटाइजर का उत्पादन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.