सीतामढ़ी: रूस यूक्रेन में जंग (Russia Ukraine War) जारी है. सातवें दिन भी लगातार युद्ध हो रहा है. युद्धरत यूक्रेन में रूसी गोलाबारी में भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा की हुई दर्दनाक मौत से नाराज सीतामढ़ी जिला युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रुसी राष्ट्रपति का पुतला फूंका. जिलाध्यक्ष शम्स शाहनवाज के नेतृत्व में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन का पुतला दहन किया गया. स्थानीय मेहसौल चौक पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए रूस के निरंकुश राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन का पुतला दहन किया.
ये भी पढ़ें- यूक्रेन से लौटी सहरसा की अताखा, बोली- हालात हैं बेहद खराब, भूख से तड़प रहे हैं छात्र
नाराज युवा कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शनकारी पुतिन हाय-हाय, एटॉमिक हथियार चलाने की धमकी देना बन्द करो, मानवता का हत्यारा मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे. 'यूक्रेन में रूसी हमले में भारतीय छात्र की मौत के जिम्मेदार रूस के तानाशाह राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन हैं. केंद्र की मोदी सरकार यूक्रेन में पढ़ने वाले भारतवंशी छात्रों पर हो रहे जुल्म के खिलाफ कुछ बोल क्यों नहीं रही है.? प्रधानमंत्री आखिर कब तक चुप्पी साधे रहेंगे.' - शम्स शाहनवाज, युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सह सीतामढ़ी जिलाध्यक्ष
शम्स शाहनवाज ने कहा कि यूक्रेन में छात्र मारे जा रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी में भाजपा सरकार बनवाने में मस्त हैं. ये यह दर्शाता है कि मोदी सरकार को प्रवासी भारतवंशियों के दुख-सुख से कोई लेना देना नहीं है. सीतामढ़ी की जनता भारत सरकार से मांग करती है कि यूक्रेन में फंसे छात्रों एवं भारतवंशियों की वतन वापसी हेतु फ्री एयरलिफ्ट की अविलंब व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. मोदी सरकार को अविलंब केंद्रीय विदेश मंत्री को संकट ग्रस्त छात्रों के बीच भेजना चाहिए.
'सूबे की नीतीश सरकार छात्रों की घर वापसी की व्यवस्था का ऐलान तो करती है. लेकिन अपने सहयोगी मोदी सरकार पर दबाव डालकर विदेश में फंसे बिहारी छात्रों के फ्री एयरलिफ्ट कराने में विफल रही है. जिला के प्रभारी मंत्री सीतामढ़ी के 55 छात्रों की वतन वापसी की व्यवस्था की जवाबदेही से बच नहीं सकते.' - प्रमोद कुमार नील, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जिला कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष वीरेन्द्र कुशवाहा, नथुनी यादव, बदरे आलम, वैदेही शरण यादव, मनोज कुमार, सहित कई कांग्रेस नेता पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War: तबाही के मंजर में फंसे छात्रों के घर जा रहे DM साहब, दिलाया वापसी का भरोसा
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP