बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : बिहार की रुन्नीसैदपुर विधानसभा सीट हर साल बाढ़ की विभीषिका झेलती है. सीतामढ़ी जिले की इस सीट पर आरजेडी का दबदबा है और वर्तमान में ये सीट आरजेडी के पास है.
पिछले चुनाव 2015 में यहां आरजेडी और आरएलएसपी के बीच कांटे का मुकाबला हुआ था. इस मुकाबले में आरजेडी ने जीत का परचम फहराया. इस सीट पर अब तक कुल 17 बार चुनाव कराए गए हैं, जिनमें 2 उपचुनाव हैं
- मतदाता सूची के मुताबिक इस सीट पर कुल मतदाता- 2 लाख 56 हजार 495 हैं.
- इनमें पुरुष मतदाता- 1 लाख 37 हजार 593 और महिला मतदाता- 1 लाख 18 हजार 895 हैं.
रुन्नीसैदपुर सीट से कुल 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. यहां एनडीए ने जेडीयू, महागठबंधन ने राष्ट्रीय जनता दल कैंडिडेट को उतारा है. वहीं, एलजेपी, जाप और प्लूरल्स पार्टी उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
पार्टी | उम्मीदवार |
RJD | मंगिता देवी |
JDU | पंकज कुमार मिश्रा |
LJP | गुड्डी देवी |
JAP | लाल बाबू राय |
The Plurals Party | विनय कुमार |