सीतामढ़ीः पुलिस कस्टडी (Police Custody) में अवैध शराब (Illegal Liquor) के मामले में गिरफ्तार व्यक्ति की मौत के बाद मंगलवार की सुबह लोगों ने शव साथ शहर के मेहसौल चौक को जाम कर हंगामा किया. मामले की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन (Ruckus In Sitamarhi) कर रहे लोगों की चारों ओर से घेराबंदी कर दी. पूरे मामले की छानबीन जारी है.
यह भी पढ़ें - बिहार में जहरीली शराब से मौत का मामला: 72 घंटे में 39 की मौत, 3 गिरफ्तारी
पुलिस कस्टडी में मृत आरोपी के परिजन शव के साथ सड़कों पर काफी देर तक बैठे रहे. मंगलवार को छठ पर्व को लेकर काफी संख्या में लोग बाजार करने के लिए निकल थे. वाहनों की लंबी कतार लगी होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं थे. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को साइड कर यातायात बहाल करने की अपनी कोशिश जारी रखी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों पर काबू पाए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें - जहरीली शराब कांडः बेतिया एसपी ने की 13 के मौत की पुष्टि, नौतन थानाध्यक्ष समेत एक चौकीदार निलंबित
एसपी हरकिशोर राय ने थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर करते हुए मामले की जांच को लेकर एक कमेटी का भी गठन किया है. वहीं पोस्टमॉर्टम के लिए एक मेडिकल टीम भी गठित की गई है. एसपी ने कहा है कि जांच और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.