सीतामढ़ी: राम सकल सिंह महिला कॉलेज अतिक्रमण की चपेट में है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बाद भी टेंट हाउस के सामानों से पटा है. वहीं, तीन कमरों में बैलेट पेपर रखा गया है. जिसको लेकर कॉलेज के प्राचार्य ने वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा है. इसके बावजूद भी प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई.
तीन कमरों में बंद हैं बैलेट बॉक्स
राम सकल सिंह महिला कॉलेज आज भी अतिक्रमण की चपेट में है. विद्यालय परिसर में अतिक्रमण के कारण छात्राओं को आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है. पूरे कॉलेज परिसर में टेंट के सामान बिखरे पड़े हैं. इसके अलावा तीन कमरों में बैलट बॉक्स रखा गया है. कमरे को बंद रखा गया है.
प्राचार्य ने प्रशासन को सामान हटाने को लेकर लिखा पत्र
राम सकल सिंह महिला कॉलेज के प्रचार में टेंट के सामानों को कॉलेज परिसर से हटाने को लेकर जिला प्रशासन को कई दफा पत्र लिखा है. बावजूद इसके प्राचार्य का कहना है कि जिला प्रशासन ने अब तक टेंट के सामानों को कॉलेज परिसर से नहीं हटाया गया. जिसके कारण कॉलेज कर्मी सहित छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्राचार्य का कहना है कि जिले का एकमात्र महिला कॉलेज अतिक्रमण की चपेट में है.