ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: सरकार की नीतियों के खिलाफ राजद नेताओं का पांच दिवसीय पदयात्रा शुरू - सरकार की नीतियों के खिलाफ पदयात्रा

जिला मुख्यालय के अंबेडकर स्थल से राजद नेताओं ने पांच दिवसीय पदयात्रा की शुरुआत कर दिया है. पूर्व सांसद ने कहा कि पदयात्रा के दौरान वह जनता के इकबाल को बुलंद करेंगे.

पदयात्रा रैली
पदयात्रा रैली
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 2:08 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 4:37 PM IST

सीतामढ़ी: जिला मुख्यालय के अंबेडकर स्थल से पूर्व सांसद अर्जुन राय के नेतृत्व में राजद नेताओं ने पांच दिवसीय पदयात्रा की शुरुआत की है. इस मौके पर पूर्व सांसद ने कहा कि देश और राज्य में सरकार सुचारू रूप से नहीं चल रही है. देश और राज्य में अराजकता की स्थिति बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें: मिड डे मील के नए मूल्य दर की राशि छात्रों के खाते में होगी ट्रांसफर

अडानी और अंबानी के हाथों में देश
इस मौके पर पूर्व सांसद अर्जुन राय ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार ने पूरे देश को अडानी और अंबानी के हाथों में दे दिया है. देश में डीजल और पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं. वहीं गरीबों का राशन कार्ड भी नहीं बन रहा है. पूर्व सांसद ने कहा कि एनडीए की सरकार पूरे देश में गरीबों का दमन कर रही है. पूर्व सांसद ने कहा कि इसी को लेकर वह जनता के बीच जाएंगे और विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करेंगे. वहीं पूर्व सांसद ने कहा कि धोखे से बिहार में एनडीए की सरकार बनी है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: हाथी का आतंक: शिक्षक सहित दो लोगों को कुचला, मौके पर मौत

कई कार्यकर्ता और नेता उपस्थित
पूर्व सांसद अर्जुन राय ने कहा कि पदयात्रा के माध्यम से वह जनता के इकबाल को बुलंद करेंगे. उन्होंने कहा कि पदयात्रा के दौरान वह और राजद के कार्यकर्ता गांव में ही विश्राम करेंगे. पूर्व सांसद एनडीए विधायकों से अपील करते हुए कहा कि अभी भी समय है अगर बिहार को बचाना है तो बिहार में जनता की सरकार बनाएं. इस मौके पर पूर्व विधायक सुनील कुशवाहा, राजद के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शफीक खान, युवा महासचिव मोहम्मद जलालुद्दीन खान सहित सैकड़ों की संख्या में राजद कार्यकर्ता और नेता उपस्थित रहे.
न देश में सरकार चल रही है और न ही राज्य में सरकार चल रही है. देश की सरकार अडानी और अंबानी की है. उसी के हाथ में सरकार देश की संपत्ति रख देना चाहती है. बिहार की सरकार भ्रष्टाचारी और अपराधियों के हाथ में है. थानेदार और दारोगा मारे जा रहे हैं. एसपी सुरक्षित नहीं है तो जनता कैसे सुरक्षित होगी. -अर्जुन राय, पूर्व सांसद

सीतामढ़ी: जिला मुख्यालय के अंबेडकर स्थल से पूर्व सांसद अर्जुन राय के नेतृत्व में राजद नेताओं ने पांच दिवसीय पदयात्रा की शुरुआत की है. इस मौके पर पूर्व सांसद ने कहा कि देश और राज्य में सरकार सुचारू रूप से नहीं चल रही है. देश और राज्य में अराजकता की स्थिति बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें: मिड डे मील के नए मूल्य दर की राशि छात्रों के खाते में होगी ट्रांसफर

अडानी और अंबानी के हाथों में देश
इस मौके पर पूर्व सांसद अर्जुन राय ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार ने पूरे देश को अडानी और अंबानी के हाथों में दे दिया है. देश में डीजल और पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं. वहीं गरीबों का राशन कार्ड भी नहीं बन रहा है. पूर्व सांसद ने कहा कि एनडीए की सरकार पूरे देश में गरीबों का दमन कर रही है. पूर्व सांसद ने कहा कि इसी को लेकर वह जनता के बीच जाएंगे और विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करेंगे. वहीं पूर्व सांसद ने कहा कि धोखे से बिहार में एनडीए की सरकार बनी है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: हाथी का आतंक: शिक्षक सहित दो लोगों को कुचला, मौके पर मौत

कई कार्यकर्ता और नेता उपस्थित
पूर्व सांसद अर्जुन राय ने कहा कि पदयात्रा के माध्यम से वह जनता के इकबाल को बुलंद करेंगे. उन्होंने कहा कि पदयात्रा के दौरान वह और राजद के कार्यकर्ता गांव में ही विश्राम करेंगे. पूर्व सांसद एनडीए विधायकों से अपील करते हुए कहा कि अभी भी समय है अगर बिहार को बचाना है तो बिहार में जनता की सरकार बनाएं. इस मौके पर पूर्व विधायक सुनील कुशवाहा, राजद के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शफीक खान, युवा महासचिव मोहम्मद जलालुद्दीन खान सहित सैकड़ों की संख्या में राजद कार्यकर्ता और नेता उपस्थित रहे.
न देश में सरकार चल रही है और न ही राज्य में सरकार चल रही है. देश की सरकार अडानी और अंबानी की है. उसी के हाथ में सरकार देश की संपत्ति रख देना चाहती है. बिहार की सरकार भ्रष्टाचारी और अपराधियों के हाथ में है. थानेदार और दारोगा मारे जा रहे हैं. एसपी सुरक्षित नहीं है तो जनता कैसे सुरक्षित होगी. -अर्जुन राय, पूर्व सांसद

Last Updated : Mar 2, 2021, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.