सीतामढ़ी: बुधवार को समाहरणालय स्थित उप विकास आयुक्त के कार्यालय में परिहार विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी संगीता देवी ने नामांकन का पर्चा भरा. वहीं अपर समाहर्ता के कार्यालय में रुनीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी प्रत्याशी मंगीता देवी ने नामांकन किया.
प्रत्याशियों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग
प्रत्याशी के साथ उनके समर्थकों को जिला प्रशासन ने मुख्य द्वार पर ही रोक दिया. नामांकन करने आए प्रत्याशियों को समाहरणालय के मुख्य द्वार पर कोविड-19 के टेस्टिंग को लेकर रोका गया. कोविड-19 सेंटर में प्रत्याशियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी.
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
नामांकन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. नामांकन के बाद रुनीसैदपुर से आरजेडी प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक मंगीता देवी ने दावा किया कि बिहार में महागठबंधन की सरकारी ही बनेगी. बिहार में एनडीए सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने कहा कि रुनीसैदपुर में उनकी ओर से जो विकास किया गया है, उसी के आधार पर जनता उन्हें वोट देगी.