सीतामढ़ी: रीगा चीनी मिल (Riga Sugar Mill) को चालू करवाने और किसानों के बकाया भुगतान को लेकर समाहरणालय में शिवहर सांसद रमा देवी (MP Rama Devi) की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमें रीगा चीनी मिल प्रबंधन के प्रतिनिधियों ने किसानों का बकाया, मिल के ऊपर बैंकों का कर्ज और एनपीए की स्थिति को लेकर पूरी जानकारी दी.
ये भी पढ़ेंः रीगा चीनी मिल की संपत्ति नीलाम कर सरकार किसानों का करेगी भुगतान: गन्ना उद्योग मंत्री
मिल प्रबंधन के प्रतिनिधियों ने बताया कि वर्तमान में लगभग 225 करोड़ की लैबेलिटी मिल के उपर है. जिसमे किसानों का लगभग 50 करोड़ भुगतान बकाया भी शामिल है. प्रबंधक ने कहा कि वर्तमान समय मे मिल की कुल संपत्ति 300 कड़ोर से भी ज्यादा है.
गन्ना किसान प्रतिनिधियों ने भी अपनी समस्याओं को विस्तार से रखा. सभी जनप्रतिनिधियों ने आम जनता की हित को देखते हुए एक स्वर से चीनी मिल को चालू करवाने की बात कही. उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने भी इस संबंध में अपने-अपने सुझाव भी दिए. विस्तृत चर्चा के बाद मिल को चालू करवाने को लेकर सभी ने एक स्वर में निजी निवेशकों के माध्यम से मिल को चालू करवाने की बात कही.
इसको लेकर सभी प्रत्याशियों में सहमति बनी की सभी जन प्रतिनिधि माननीय उद्योग मंत्री, बिहार एंव माननीय गन्ना मंत्री बिहार से मिलकर विस्तार से अपनी बात रखेंगे. बैठक में सांसद सीतामढ़ी सुनील कुमार पिंटू, जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव, रीगा चीन मिल के महाप्रबंधक यशपाल सिंह, एचआर मैनेजर भगवान नारायण चौधरी, गन्ना किसान प्रतिनिधि विनोद वालिया, संजीव चौधरी, अरविंद चौधरी आदि उपस्थित थे.
ये भी पढ़ेंः 'लोग कहते हैं कि तेजस्वी तो बहुत तेज है...' लालू ने भी की खूब बड़ाई, तेज प्रताप का नाम तक नहीं लिया
बता दें कि गन्ना उद्योग एवं विधि विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने भी सासामुसा मिल मालिक द्वारा गन्ना किसानों के बकाया राशि का भुगतान नहीं किए जाने पर कड़ा कदम उठाने का निर्देश दिया था. मिल कर्मियों के दयनीय हालत पर भी सवाल उठ रहे थे. अब जल्द ही मिल को खुलवाने की कोशिश की जा रही है. जिससे लोगों को रोजगार मिल सके.