ETV Bharat / state

इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र के साथ दुर्व्यवहार, छात्रों ने सड़क पर मचाया हंगामा

सीतामढ़ी में इंजीनियरिंग कॉलेज गोसाईपुर के छात्रों ने जिला मुख्यालय सड़क जाम कर (Road Jam In Sitamarhi) दिया और घंटों तक सड़क पर बवाल मचाते रहे. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि गांव के दबंग लड़के उनके साथ मारपीट कर पैसे की मांग करते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

author img

By

Published : Jul 9, 2022, 10:59 PM IST

सीतामढ़ी में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों का हंगामा
सीतामढ़ी में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों का हंगामा

सीतामढ़ी: जिला मुख्यालय के विश्वनाथपुर चौक पर इंजीनियरिंग कॉलेज गोसाईपुर (Engineering College Gosaipur) के सैकड़ों छात्र सड़क (Protest Of Engineering Students In Sitamarhi) पर उतर आए. इस दौरान छात्रों ने जिला मुख्यालय सड़क को जाम कर दिया और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. सड़क जाम होते ही वाहनों की लंबी कतार लग गई. प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि कॉलेज के पास के गांव के दबंग लड़के मारपीट करते है. उनसे रंगदारी के तौर पर पैसों की मांग की जाती है.

यह भी पढ़ें: मसौढ़ी में नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों ने प्रखंड मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन, प्रभार नहीं मिलने से हैं नाराज

दबंग करते है पैसों की मांग: जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय के डुमरा प्रखंड के गोसाईपुर गांव में इंजीनियरिंग कॉलेज है. यहां छात्रों का आरोप है कि आसपास के गांव के लड़के उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं और पैसे की मांग की जाती है. पैसा नहीं देने पर उनके साथ मारपीट भी की जाती है. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि काफी समय से ऐसा चल रहा है. इसको लेकर कॉलेज के छात्रों में प्रशासन के खिलाफ नाराजगी है. उनकी मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके.

यह भी पढ़ें: सीएम नीतीश से हाथ जोड़े पप्पू यादव, कहा- BJP के चक्कर में मत पड़िये, कार्रवाई रुकवाइए

पुलिस करेगी मामले की जांच: मामले को लेकर डुमरा अंचलाधिकारी चंद्र प्रकाश ने कहा कि इस मामले में अभी जो दोषी होंगे, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. डुमरा थाना अध्यक्ष जन्मेजय राय ने कहा कि मामले को लेकर दोषियों की शिनाख्त की जा रही है. अगर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के साथ कोई भी दुर्व्यवहार कर रहा है तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों की पहचान के बाद उनकी गिरफ्तारी होगी. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

सीतामढ़ी: जिला मुख्यालय के विश्वनाथपुर चौक पर इंजीनियरिंग कॉलेज गोसाईपुर (Engineering College Gosaipur) के सैकड़ों छात्र सड़क (Protest Of Engineering Students In Sitamarhi) पर उतर आए. इस दौरान छात्रों ने जिला मुख्यालय सड़क को जाम कर दिया और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. सड़क जाम होते ही वाहनों की लंबी कतार लग गई. प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि कॉलेज के पास के गांव के दबंग लड़के मारपीट करते है. उनसे रंगदारी के तौर पर पैसों की मांग की जाती है.

यह भी पढ़ें: मसौढ़ी में नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों ने प्रखंड मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन, प्रभार नहीं मिलने से हैं नाराज

दबंग करते है पैसों की मांग: जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय के डुमरा प्रखंड के गोसाईपुर गांव में इंजीनियरिंग कॉलेज है. यहां छात्रों का आरोप है कि आसपास के गांव के लड़के उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं और पैसे की मांग की जाती है. पैसा नहीं देने पर उनके साथ मारपीट भी की जाती है. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि काफी समय से ऐसा चल रहा है. इसको लेकर कॉलेज के छात्रों में प्रशासन के खिलाफ नाराजगी है. उनकी मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके.

यह भी पढ़ें: सीएम नीतीश से हाथ जोड़े पप्पू यादव, कहा- BJP के चक्कर में मत पड़िये, कार्रवाई रुकवाइए

पुलिस करेगी मामले की जांच: मामले को लेकर डुमरा अंचलाधिकारी चंद्र प्रकाश ने कहा कि इस मामले में अभी जो दोषी होंगे, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. डुमरा थाना अध्यक्ष जन्मेजय राय ने कहा कि मामले को लेकर दोषियों की शिनाख्त की जा रही है. अगर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के साथ कोई भी दुर्व्यवहार कर रहा है तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों की पहचान के बाद उनकी गिरफ्तारी होगी. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.