ETV Bharat / state

'शरीर में खून की कमी बता अस्पताल ने किया था रेफर..' सड़क पर जन्मा बच्चा - सीतामढ़ी न्यूज

बिहार की नीतीश सरकार कितनी भी अच्छे स्वास्थ्य सुविधाओं की बात कर ले, लेकिन इसका उदाहरण कहीं ना कहीं सामने आ जाता है. ऐसा ही कुछ मामला सीतामढ़ी जिले में देखने को मिला, जहां सदर अस्पताल (Sitamarhi Sadar Hospital) के बाहर सड़क पर डिलीवरी हो गई. परिजनों का आरोप है कि महिला को अस्पताल ने खून की कमी बताकर दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया था. पढ़ें पूरी खबर

सीतामढ़ी सदर अस्पताल
सीतामढ़ी सदर अस्पताल
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 4:22 PM IST

Updated : Jul 15, 2022, 5:41 PM IST

पटना: बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां सदर अस्पताल के गेट पर एक महिला की डिलीवरी (Delivery at Sitamarhi Sadar Hospital Gate) हो गई. अचानक अस्पताल के मुख्य द्वार पर एक महिला की डिलीवरी होते ही अस्पताल में हड़कम्प मच गया. उस जगह पर भारी भीड़ लग गई. परिजनों ने बताया कि गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया था. लेकिन सदर अस्पताल से उन्हें रेफर का कागज नहीं दिया गया. इसी बीच महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी और अस्पताल के गेट पर ही डिलीवरी हो गई.

ये भी पढ़ें: 32 लाख की आबादी पर भी नहीं है कोई स्त्री रोग विशेषज्ञ, संकोच से महिलाएं नहीं करा पाती हैं इलाज

इस घटना का वीडियो राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के ट्विटर एकाउंट से ट्वीट किया गया है. वीडियो में महिला की सास किरण देवी ने बताया कि, 'सदर अस्पताल में प्रसव पीड़ा के जब मैं अपनी बहूं को लेकर पहुंची तो खून की कमी देखकर उसे रेफर कर दिया गया. हालांकि सदर अस्पताल से निकलने के दौरान सड़क पर ही उसे तेज प्रसव पीड़ा हुई. जिसके बाद वहां मौजूद दूसरी महिलाओं ने उसकी डिलीवरी कराई.

वीडियो में अस्पताल के बाहर खून के धब्बे दिखाई दे रहे है. साथ ही, जब वहां लोगों की भीड़ लग गई तो अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद अस्पताल की एक महिला कर्मचारी बाहर आई और प्रसूता को सूई लगाती हुई वीडियो में देखी गई. बाद में सदर अस्पताल कर्मी ने इमरजेंसी में बच्चा व महिला को भर्ती कराया, जहां से उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया.

इस वीडियो को ट्वीट करते हुए आरजेडी ने लिखा- बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल! संवेदनहीनता, घूसखोरी, गंदगी, सुविधाओं का अभाव, भ्रष्टाचार और गरीबों के साथ दुर्व्यवहार आसमान पर! ऐसी व्यवस्था को ही BJP-JDU 17 साल से "सुशासन" बता रहे हैं! स्वास्थ्य मंत्री, CM, सरकार में लज्जा नहीं! सीतामढ़ी सदर अस्पताल की संवेदनहीनता! ''

पटना: बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां सदर अस्पताल के गेट पर एक महिला की डिलीवरी (Delivery at Sitamarhi Sadar Hospital Gate) हो गई. अचानक अस्पताल के मुख्य द्वार पर एक महिला की डिलीवरी होते ही अस्पताल में हड़कम्प मच गया. उस जगह पर भारी भीड़ लग गई. परिजनों ने बताया कि गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया था. लेकिन सदर अस्पताल से उन्हें रेफर का कागज नहीं दिया गया. इसी बीच महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी और अस्पताल के गेट पर ही डिलीवरी हो गई.

ये भी पढ़ें: 32 लाख की आबादी पर भी नहीं है कोई स्त्री रोग विशेषज्ञ, संकोच से महिलाएं नहीं करा पाती हैं इलाज

इस घटना का वीडियो राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के ट्विटर एकाउंट से ट्वीट किया गया है. वीडियो में महिला की सास किरण देवी ने बताया कि, 'सदर अस्पताल में प्रसव पीड़ा के जब मैं अपनी बहूं को लेकर पहुंची तो खून की कमी देखकर उसे रेफर कर दिया गया. हालांकि सदर अस्पताल से निकलने के दौरान सड़क पर ही उसे तेज प्रसव पीड़ा हुई. जिसके बाद वहां मौजूद दूसरी महिलाओं ने उसकी डिलीवरी कराई.

वीडियो में अस्पताल के बाहर खून के धब्बे दिखाई दे रहे है. साथ ही, जब वहां लोगों की भीड़ लग गई तो अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद अस्पताल की एक महिला कर्मचारी बाहर आई और प्रसूता को सूई लगाती हुई वीडियो में देखी गई. बाद में सदर अस्पताल कर्मी ने इमरजेंसी में बच्चा व महिला को भर्ती कराया, जहां से उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया.

इस वीडियो को ट्वीट करते हुए आरजेडी ने लिखा- बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल! संवेदनहीनता, घूसखोरी, गंदगी, सुविधाओं का अभाव, भ्रष्टाचार और गरीबों के साथ दुर्व्यवहार आसमान पर! ऐसी व्यवस्था को ही BJP-JDU 17 साल से "सुशासन" बता रहे हैं! स्वास्थ्य मंत्री, CM, सरकार में लज्जा नहीं! सीतामढ़ी सदर अस्पताल की संवेदनहीनता! ''

Last Updated : Jul 15, 2022, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.